शाहजहांपुर जेल से पैरोल पर छोड़े गए 16 कैदी नहीं आए वापस, मचा हड़कंप, अब पुलिस लेगी ये एक्शन
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला कारागार में पैरोल पर छोड़े गए 16 कैदियों के निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी जेल वापस नहीं आने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला कारागार में पैरोल पर छोड़े गए 16 कैदियों के निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी जेल वापस नहीं आने पर जेल प्रशासन ने उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस से संपर्क साधा है.
जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने यूपी तक को बताया कि जब कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था तब कोर्ट और शासन के आदेश पर 39 कैदियों को एक निश्चित अवधि के लिए पैरोल पर छोड़ा गया था. इनमें बुजुर्ग और कम उम्र के कैदी शामिल थे.
जेल अधीक्षक ने आगे बताया कि पैरोल पर छोड़े गए कैदियों में से 23 वापस जेल में आ चुके हैं, जबकि 16 कैदी फिलहाल फरार हैं. पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर और थानों में सूचना दे दी गई है ताकि उनको गिरफ्तार कर कर वापस जेल भेजा जा सके.
जेल अधीक्षक के मुताबिक, लापता कैदियों में पांच साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा पाने वाले कैदी शामिल हैं. लाल के मुताबिक, शासन से इन कैदियों को 26 मई 2022 को कारागार में दोबारा लाने का आदेश आया था, जिसके बाद उनके पते पर पत्राचार किया गया, लेकिन 16 कैदी अभी तक जेल अधिकारियों के समक्ष हाजिर नहीं हुए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
शाहजहांपुर: लुका-छुपी खेल रही साढ़े पांच साल की बच्ची से गांव के ही दो किशोरों ने किया रेप
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT