हमीरपुर: जब घर में घुसा 8 फिट लंबा और 40 किलो वजनी अजगर, मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hamirpur News: यूपी में हमीरपुर जिले के भरुआसुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम बदनपुर में एक रिहायशी मकान में विशालकाय अजगर के घुस जाने से गांव में हड़कंप मच गया. अजगर को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में लेकर उसे सहुरापुर के जंगलों में छोड़ा.

मिली जानकारी के अनुसार, बदनपुर निवासी महेश शुक्ला के रिहायशी मकान में पीछे की तरफ से एक विशालकाय अजगर अंदर घुस आया और मकान के निर्माण के लिए लाई गईं सरियों के बीच छिपकर बैठ गया. सुबह के वक्त ये अजगर सरियों के बीच टहलता नजर आया. इसके बाद फौरन गृह स्वामी महेश शुक्ला ने घटना के बारे में रेंजर विशुन सिंह यादव को अवगत कराया. फिर रेंजर ने वन दारोगा भगवानदीन के साथ वन कर्मी अर्जुन को गांव रवाना किया.

ऐसे किया गया रेस्क्यू

आपको बता दें कि वन दारोगा ने घर में छिपे अजगर को दबोचकर उसे बोरे में डाला. इसके बाद सहुरापुर के जंगलों में ले जाकर उसे छोड़ दिया गया. वन दारोगा ने बताया कि यह सुनहरे रंग का चित्तीदार अजगर करीब 8 फिट लंबा है और इसका वजन करीब 40 किलो है.

उन्होंने बताया कि इस तरह के अजगर करोड़न नाला और महिला नाला किनारे पीली मिट्टी में पाए जाते हैं. इन्हें कई मर्तबा इन दोनों नालों के आसपास से पकड़कर जंगलों में छोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हमीरपुर जिला जेल के चार कैदियों में HIV संक्रमण फैलने से मचा हड़कंप, ऐसे हुआ खुलासा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT