चंदौली: सड़क पर उतरे एसपी-डीएम, गंदगी देख जिलाधिकारी का सख्त हुआ तेवर, लगाई क्लास

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

चंदौली की जिलाधिकारी ईशा दुहन उस वक्त एक बार फिर लेडी सिंघम के रूप में नजर आईं, जब नए साल के जश्न को लेकर डीएम और एसपी भारी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे थे और फुट पेट्रोलिंग कर रहे थे.

इस दौरान सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण और गंदगी को देखकर जिलाधिकारी का तेवर काफी सख्त हो गया. जिलाधिकारी ईशा दुहन ने अतिक्रमण करने वाले और फुटपाथ पर जगह-जगह गंदगी फैलाने वाले लोगों की जमकर क्लास ली और भविष्य में ऐसा न करने की नसीहत दी.

यही नहीं भविष्य में इस तरह से अतिक्रमण और गंदगी फैलाए जाने पर डीएम ने अतिक्रमण करने वालों का सामान सीज करने का फरमान भी जारी कर दिया है.

दरअसल नया साल आने वाला है और ऐसे में नए साल के जश्न में किसी तरह की अप्रिय घटना ना होने पाए, इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. 30 दिसंबर की देर शाम डीएम और एसपी भारी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे और चंदौली जनपद के प्रमुख शहर दीनदयाल नगर में फुट पेट्रोलिंग की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान डीएम और एसपी ने लोगों से अपील की कि वह नए साल का जश्न मनाएं, लेकिन कानून के दायरे में रहकर ही किसी तरह का सेलिब्रेशन करें. लोगों को समझाते हुए डीएम और एसपी ने कहा कि नए साल के जश्न में किसी भी तरह की हुड़दंगई हुई या फिर महिलाओं के साथ अभद्रता हुई तो ऐसा करने वालों की खैर नहीं होगी.

डीएम और एसपी ने लोगों से यह भी अपील की कि वह नए साल का जश्न हंसी खुशी से मनाएं, लेकिन कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे शांति भंग हो.

फुट पेट्रोलिंग के दौरान ही चंदौली की जिलाधिकारी ईशा दुहन की नजर दुकानदारों द्वारा सड़क के फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण पर पड़ी, तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. डीएम ने काफी सख्त तेवर में दुकानदारों को नसीहत देते हुए कहा कि भविष्य मे वह पब्लिक प्लेस पर अतिक्रमण ना करें.

ADVERTISEMENT

अधिकारियों का काफिला जब आगे बढ़ा तो सब्जी मंडी में सब्जी के दुकानदारों द्वारा सड़क पर सब्जियों के अवशेष फेंके जाने को लेकर डीएम ने एक बार फिर नाराजगी व्यक्त किया और डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल ने भविष्य में ऐसा करने पर दोषी दुकानदारों के ऊपर कार्यवाही की चेतावनी दी.

बताते चलें कि अपने सख्त तेवर को लेकर चंदौली की डीएम ईशा दुहन पहले भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं और इलाके में इनकी चर्चा लेडी सिंघम के नाम से भी होती है. कुछ दिनों पहले ईशा दुहन का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आईटीआई की बिल्डिंग निर्माण में अनियमितता और घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर इन्होंने संबंधित अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

बहरहाल फुट पेट्रोलिंग के दौरान एक तरफ जहां डीएम और एसपी ने फुटपाथ पर अतिक्रमण और दुकानदारों द्वारा फैलाए जा रहे गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की. वहीं लोगों से इस बात की भी अपील की कि वह नए साल का जश्न कानून के दायरे में रहकर मनाएं. साथ ही साथ अधिकारियों ने होटल संचालकों से भी नए साल के जश्न के दौरान नियमों के दायरे में रहकर कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया.

चंदौली की जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि नए साल पर जो भी विभिन्न गतिविधियां रहती हैं उनको फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से मैंने और पुलिस अधीक्षक ने देखा है. जितने भी होटल्स हैं खासतौर से उन में फायर सेफ्टी, महिलाओं के साथ कोई बदतमीजी ना हो और अन्य जितनी भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी हैं, वह बातचीत करके सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही ट्रैफिक जाम रिलेटेड इश्यू को भी हमने फूट पेट्रोलिंग के माध्यम से देखा है, ताकि उसको रिजाल्व किया जा सके.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि नया साल लोग शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं किसी भी तरह की अभद्रता या अमर्यादित व्यवहार एक दूसरे से ना करें. होटल के अंदर नया साल मनाया या बाहर मनाएं एक गरिमामई तरीके से मनाएं, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी. अतिक्रमण को लेकर यह निर्देश दिए गए हैं कि जो भी पब्लिक प्लेस है या पब्लिक प्रॉपर्टी है, जैसे सड़क की पटरी है या सड़क के साइड में जो पैदल चलने के लिए जगह है. उस पर कुछ दुकान वालों ने अपना सामान रखा हुआ था. दुकान का सामान दुकान के अंदर रहे. सड़क की पटरी लोगों के चलने के लिए है, सामान रखने के लिए नहीं है. अगर आगे से वहां पर दिखाई दे रहा है तो उसे जब किया जाएगा.

चंदौली: राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ, राहुल गांधी पर कही दी ये बात

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT