चंदौली: खेतों में भयानक आग, 40 बीघे से अधिक गेहूं जलकर खाक, अखिलेश बोले- भरपाई कौन करेगा?

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गर्मी शुरू होते ही खेतों में अगलगी की घटनाएं सामने आने लगी हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली का है, जहां चकिया इलाके में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई. अगलगी की इस घटना में 15 किसानों के खून पसीने की कमाई जलकर खाक हो गई. चकिया इलाके के सिकंदरपुर गांव में लगी इस आग ने 40 बीघे से अधिक गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर खाक कर दिया. उधर घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो चुकी थी. वहीं, इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित किसानों को हर संभव मदद के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं.

आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बीच से गुजर रहे हाईटेंशन के तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. हालांकि, स्थानीय प्रशासन भी खेतों में आग लगने का कारण पता करने के लिए जांच कर रह है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से किसानों के इस नुकसान का आकलन कराया जा रहा है और सरकार की ओर से अनुमन्य मुआवजा देने की बात कही जा रही है.

अखिलेश बोले- ‘सरकार बताए नुकसान की भरपाई कौन करेगा?’

मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा,

“चंदौली के सिकंदरपुर गांव, थाना चकिया में आग लगने की घटना अत्यंत दुखद है. सरकार बताए कि इस दुर्घटना में हुए नुकसान की भरपाई आखिर कौन करेगा?”

अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने दिए हर संभव मदद के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली के चकिया थाने के खेतों में लगी आग को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटों में किसानों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही प्रशासन को मौके पर पहुंचकर कर आकलन कर किसानों को हर संभव मदद करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

अब तक क्या सामने आया?

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर बाद चकिया इलाके के सिकंदरपुर गांव में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते 15 किसानों की लगभग 40 बीघे से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई.

पहले तो ग्रामीणों ने खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन किसानों कि तरफ से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसी बीच किसानों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.

प्रशासन ने क्या बताया?

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए चकिया के एसडीएम और जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि सिकंदरपुर गांव के सिवान में गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी. इसमें 15 किसानों की 40 बीघे से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल का नुकसान हुआ है.

उन्होंने आगे बताया कि आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है, साथ ही साथ राजस्व विभाग की टीम की ओर से किसानों के इस नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. आकलन कराने के बाद सरकार की तरफ से अनुमन्य सहायता राशि किसानों को प्रदान कर दी जाएगी.

ADVERTISEMENT

चंदौली: 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पैर में मारी गोली, तस्वीरों में देखें एनकाउंटर

ADVERTISEMENT

follow whatsapp

ADVERTISEMENT