बुलंदशहर: केदारनाथ जा रही कार की ट्रक से हुई भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 6 घायल

मुकुल शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. घायलों में से तीन की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें मेरठ रेफर किया गया है. आपको बता दें कि इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.

अब तक क्या सामने आया?

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास की है, जब बुलंदशहर नगर क्षेत्र के देवीपुरा मोहल्ले के रहने वाले एक परिवार के लोग केदारनाथ दर्शन के लिए स्कॉर्पियो से जा रहे थे. बुलंदशहर से लगभग 20 किलोमीटर आगे निकलने पर बराल गांव के पास -एनएच 235 पर श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो खराब हुए खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई, जिससे स्कॉर्पियो में सवार दो बच्चे, एक महिला और दो पुरुष की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.

आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और जिला मुख्यालय से डीएम-एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद मृतकों के शव जिला अस्पताल ले जाए गए और घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

हादसे पर सीएम ने जताया शोक

हादसे की जानकारी मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने जनपद बुलंदशहर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है.

ट्वीट में आगे कहा गया, “महाराज जी ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है. वहीं, घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बुलंदशहर: सरकारी स्कूल में झाड़ू लगाते दिखे बच्चे, वीडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT