मुजफ्फरनगर: व्यापारी के सर पर रॉड मारकर बदमाशों ने लूटे तीन लाख, तलाश में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार को दिनदहाड़े चार बदमाशों ने एक व्यापारी को मारकर घायल कर दिया और लाखों रुपए की लूट लिए. बता…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार को दिनदहाड़े चार बदमाशों ने एक व्यापारी को मारकर घायल कर दिया और लाखों रुपए की लूट लिए. बता दें कि ये चारों बदमाश दो बाइक से आए थे और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों ने टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी निवासी कपड़ा व्यापारी अर्पित जग्गा बुधवार की सुबह अपनी दुकान जा रहे थे. उसी दौरान दो बाइक सवार चार बदमाशों ने पहले तो व्यापारी के सर में रॉड मारकर उसे घायल कर दिया. फिर उनके स्कूटी पर रखे दो बैगों को लूट कर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यापारी कपड़े की दुकान के साथ-साथ मनी एक्सचेंज का भी काम करते हैं. जिसके चलते बैग में 4 से 5 लाख रुपये की नकदी लेकर व्यापारी अपनी दुकान पर आ रहा थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को उपचार के लिए जहां अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना पर पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल में पहुंच कर व्यापारी से पूछताछ की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में अर्पित जग्गा नाम का एक व्यापारी गुरुवार को अपनी दुकान के लिए स्कूटी से जा रहे थे. उसी दौरान दो बाइक सवार चार लोग इनके पीछे लगे. उन्होंने अंसारी रोड के रॉड से इनके सर पर हमला किया और इनका दो बैग छीन कर फरार हो गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने टीमें गठित कर दी है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएग. वही इस मामले में पीड़ित व्यापारी अर्पित जग्गा ने कहा कि दो मोटरसाइकिल पर 4 लड़कों ने पहले मेरे सर में रॉड मारी और फिर मेरे छाती पर चाकू मारा. जिसने मारे सर पर रॉड मारी थी उसने एक बैग और जिसने चाकू मारा था उसने दूसरा बैग उठाया. फिर सभी फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि बैग में लगभग 4 या 5 लाख रूपये थें.
कानपुर: भारी बारिश के चलते रावण का हुआ हाल-बेहाल, पुतले के 10 में से 5 सिर टूटे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT