मुजफ्फरनगर: दहेज हत्या की शिकायत के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए कब्र से निकाला गया महिला का शव
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने दहेज हत्या की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद हाल में दफनाए गए महिला के शव को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने दहेज हत्या की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद हाल में दफनाए गए महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्र से निकाला. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को खुदाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, मखियाली गांव की महिला गुलिस्ता बेगम के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि दो लाख रुपये दहेज और एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर ससुराल वालों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला है. गुलिस्ता को 14 फरवरी को दफनाया गया था.
इसके बाद, उसके पति सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गुलिस्ता बेगम का विवाह 2015 में मीर हसन नामक व्यक्ति के साथ हुआ था.
नोएडा: चोरी के आरोपी को भीड़ ने पीटा, हुई मौत, मृतक के पास से तमंचा बरामद
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT