बुर्का पहन ज्वेलरी की दुकान में घुसीं दो महिलाएं और दिखाने लगीं हाथ की सफाई, हुआ ये अंजाम

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Muzaffarnagar News: महिलाओं द्वारा ज्वेलरी की दुकान पर चोरी करने की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया था. यहां बुर्का पहने दो महिलाओं ने एक ज्वेलरी की दुकान में सामान खरीदने के बहाने से सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था. महिलाओं की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए था. वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए हुए माल में से कुछ सामान की रिकवरी की है.

यहां जानिए पूरा मामला

दरअसल यह मामला मीरापुर थाना क्षेत्र का है. यहां सराफा बाजार में अमित वर्मा नाम के एक दुकानदार की दुकान पर सोमवार दोपहर बुर्का पहने दो महिलाएं कुछ आभूषण खरीदने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान दुकानदार से महिलाओं ने अंगूठी और झुमकी दिखाने को कहा. इसके बाद इन महिलाओं ने बड़े ही शातिरआना तरीके से सोने की एक झुमकी और अंगूठी को चुरा लिया. फिर ये दोनों महिलाएं घटना को अंजाम देकर मौके से रफूचक्कर हो गईं.

एक आरोपी महिला आई पुलिस गिरफ्त में

घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार को उस समय हुई जब उसने दुकान से एक अंगूठी और झुमकी गायब पाई. इसके बाद जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो इन बुर्कानशी महिलाओं की करतूत सामने आई. वहीं, अब इस मामले में पीड़ित दूकानदार अमित वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला पंजीकृत करते हुए एक महिला चोर को गिरफ्तार कर उससे कुछ आभूषण बरामद किए हैं. जबकि अन्य एक महिला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘चोरी किए सामान का करीब 7 ग्राम वजन था’

पीड़ित व्यापारी अमित वर्मा ने बताया, ‘मेरी दुकान पर दो बुर्के वाली महिला आई थीं. उन्होंने झुमकी और अंगूठी मांगी थी. इस दौरान एक झुमकी हटा ली और एक अंगूठी हटा ली. फिलहाल अंगूठी तो बरामद हो गई है. झुमकी और दूसरी महिला नहीं मिली है. हां इसमें पुलिस को सूचना दे दी है और पुलिस ने अंगूठी बरामद कर ली है. अब केस चलेगा. चोरी किए सामान का करीब 7 ग्राम वजन था.’

पुलिस ने कही ये बात

इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी (ग्रामीण) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ‘कल मीरापुर कस्बे में एक ज्वेलर्स की दुकान से 2 महिलाओं ने कुछ आभूषण चोरी किए. संदिग्ध होने पर ज्वेलर्स ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. सीसीटीवी आदि देखा गया. इसमें पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसमें एक महिला को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी बरामद कर ली गई है. एक महिला वहां से निकल गई थी जिसकी तलाश की जा रही है और अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. दोषी को जेल भेजा जा रहा है. फरार महिला की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT