मुजफ्फरनगर: प्रधान पति ने रिश्तेदार संग गांव के दलित युवक को जूतों से पीटा, जानें मामला
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के भोपा थाना क्षेत्र के बिहारगढ़…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के भोपा थाना क्षेत्र के बिहारगढ़ गांव में एक दबंग प्रधान पति ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर एक दलित युवक की जूतों से जमकर पिटाई की और साथ ही उसके गले में कपड़े का पट्टा बांधकर उसे गांव में भी घुमाया. बता दें कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया.
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि सोमवार को बिहारगढ़ गांव में जबर सिंह उर्फ काला नाम के एक दलित व्यक्ति ने कथित तौर पर नशे की हालत में प्रधान पति संजय ठाकुर के रिश्तेदार ओमप्रकाश को कुछ अपशब्द कहे थे. इसके बाद प्रधान पति संजय ठाकुर ने अपनी दबंगता दिखाते हुए अपने रिश्तेदार ओमप्रकाश के साथ मिलकर जबर सिंह की खुलेआम गांव में जूतों से पहले जमकर पिटाई की और फिर कपड़े का पट्टा पहनाकर उसे गांव में घुमाया. आरोप ये भी है कि इस दौरान जबर सिंह की भतीजी जब उसे बचाने आई तो संजय ठाकुर ने उसके साथ भी मारपीट और अभद्रता की.
बता दें कि प्रधान पति की इस दबंगता का वीडियो गांव के किसी व्यक्ति ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो वायरल हो गया. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आलाधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में तुरंत भोपा पुलिस ने केस दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
मुजफ्फरनगर: दहेज हत्या की शिकायत के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए कब्र से निकाला गया महिला का शव
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT