मुजफ्फरनगर: युवक के पेट से निकली 63 चम्मच, परिवार ने किया चौंकाने वाला खुलासा

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) में अपने ही तरह का एक अलग मामला सामने आया है, जहां आपरेशन के दौरान एक युवक के पेट से 63 स्टील की चम्मच निकलीं. इतनी अधिक संख्या मे स्टील की चम्मच निकलती देख चिकित्सक भी हैरान रह गए. वहीं इस मामले को लेकर बुधवार को व्यक्ति का ऑपरेशन करने वाली डॉक्टरों की टीम ने एक प्रेसकॉन्फ्रेंस की और कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया.

बताया जा रहा है कि युवक को नशा मुक्ति केंद्र में विजय को लगभग सात महीने पहले भर्ती कराया गया था. जहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने विजय का ऑपरेशन किया तो उसके पेट से 63 स्टील की चम्मच निकले, जिसे देख डॉक्टर भी हैरान हो गए.

ऑपरेशन करने वाले सीनियर डॉक्टर राकेश खुराना ने बताया की मरीज 15 दिन पहले उनके पास आया था, जिसे पेट दर्द की शिकायत थी. एक्स-रे कराने पर पता चला कि मरीज के आंत पर कुछ बड़ी सी जीच फंसी हुई है. डॉक्टरों ने कहा कि मरीज के पेट में ये कैसे गया ये जांच का विषय है. उन्होंनों ने बताया कि ये ऑपरेश बहुत ही कठीन थी पर मरीज की हालत अब ठीक है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं पीड़ित ने परिवार को बताया कि उसे नशा मुक्ति केंद्र में रोजाना जबरन चम्मच खिलाई जाती थी.

विजय के भाई अमित ने बताया की वह शराब पीते थे जिसके चलते हमने उन्हें शामली नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया. जब हम उन्हें 7 महीने बाद लेकर आये तो उनके पेट में कुछ चीजे पाई गई. भाई ने ये आरोप लगाया कि उन्हें पिस्टल की नोख पर जबरदस्ती ये खिलायी गयी है. उन्होंने आते ही जैसे हमें बताया तो हमने तुरंत उनका ट्रीटमेंट करवाया.

मुजफ्फरनगर: मरीज के पेट से ऑपरेशन के बाद निकले 63 स्टील के चम्मच, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT