UP: पुलिस लाइन परिसर में शराब पीकर झगड़ा करने के आरोप में दो सिपाही निलंबित

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mathura News: मथुरा जिले में पुलिस लाइन परिसर में शराब पीकर आपस में झगड़ा करने के मामले में दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही संजीव कुमार भदौरिया और राजेश कुमार यादव के बीच तीन अक्टूबर को झगड़ा एवं मारपीट हुई थी और उस समय दोनों शराब के नशे में धुत थे.

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गुंजन सिंह को इस मामले की जांच करने और रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे.

सीओ ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी.प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

मथुरा: सरकारी गाड़ी में घुमा रहे थे कुत्ता, फोटो ली गई तो खुद को SDM बता लगे हड़काने!

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT