मथुरा: ‘तब BJP ने बड़े वादे किए’, जवाहर बाग कांड में मारे गए SP की पत्नी सरकार पर भड़कीं

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में जिला मुख्यालय पर स्थित उद्यान विभाग के बाग से अतिक्रमणकारियों को हटाने में मारे गए तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की पत्नी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें अब इस सरकार से न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं बची है. वह यहां अपने पति मुकुल द्विवेदी की शहादत के दिन उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंची थीं.

गौरतलब है कि छह साल पहले 100 एकड़ से अधिक दायरे में फैले उद्यान विभाग के (जवाहर बाग) इस बाग पर अवैध कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के प्रयास के दौरान हुई भीषण हिंसा में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकुल द्विवेदी एवं फरह के थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव और 27 अतिक्रमणकारियों की जान चली गई थी. उनमें उनका सरगना रामवृक्ष यादव भी शामिल बताया गया था.

मुकुल द्विवेद्वी की पत्नी अर्चना द्विवेदी ने कहा, ‘घटना के समय तो भारतीय जनता पार्टी ने बड़े ही बढ़-चढ़कर वादे किए थे. लेकिन अब छह वर्ष का लंबा अंतराल बीत जाने के बाद भी सरकार ने उनकी शहादत के साथ न्याय नहीं किया. न तो अपने वादे के अनुसार इस बाग का नामकरण उनके नाम पर किया, न ही बाग में उनकी प्रतिमा की स्थापना की और न ही उन्हें एक शहीद का दर्जा दिया.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

संवाददाताओं के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं सरकार की कार्यवाही से रत्ती भर भी संतुष्ट नहीं हूं. और, होऊं भी कैसे ? उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी सीबीआई मामले की जांच पूरी नहीं कर सकी है. दोषियों को कड़ी सजा मिलने की बात तो बहुत दूर, उनका पहचान तक नहीं हो सकी कि वे कौन थे ? कहां से आए और कैसे सरकारी बाग पर काबिज हो गए?’

उन्होंने कहा, ‘हमें बताया गया था कि नगर निगम ने मथुरा में चौराहों का नामकरण शहीदों के नाम पर करने का प्रस्ताव पास किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. जांच तक आगे नहीं बढ़ाई गई.’ द्विवेदी ने कहा कि उद्यान विभाग से पता चला है कि सरकार ने बाग का नामकरण एवं स्मारक बनाए जाने से संबंधित फाइल भी अस्वीकर के साथ वापस कर दी है.

मांट से विधायक राजेश चौधरी ने कहा, ‘मैं स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी ओर से उनका स्मारक बनवाने का प्रतिवेदन प्रस्तुत करूंगा. उनकी याद में शहीद स्मारक तो बनना ही चाहिए.’ इन दिनों मथुरा दौरे पर आईं सांसद हेमामालिनी ने भी जवाहर बाग पहुंचकर शहीद अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT