मथुरा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, विदेशी महिला के तीन और साथी मिले पॉजिटिव

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो दिन पहले एक विदेशी महिला के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार तक तीन अन्य विदेशी नागरिक भी संक्रमित पाए गए. फिलहाल, इन सभी व्यक्तियों को उनके ही आश्रम में आइसोलेशन में रख दिया गया है.

मथुरा की कोरोना वायरस मामलों के लिए गठित त्वरित कार्रवाई दल और नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डॉ. भूदेव प्रसाद सिंह ने बताया,

“इन सभी के नमूने कोरोना वायरस के नए और अत्यधिक ‘खतरनाक’ माने जा रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच के लिए लखनऊ स्थित उच्च स्तरीय लैब के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनके परिणाम अगले एक-दो दिन में मिल जाएंगे.”

डॉ. भूदेव प्रसाद सिंह

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया, “दूसरी ओर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर सरकार भी सतर्क हो गई है. शासन स्तर से सभी जिलों को नया परामर्श जारी कर इस मामले में बेहद सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसीलिए तीस वर्षीय विदेशी महिला और उसके संपर्क में आए तीनों लोगों के सैंपल विशेष जांच के लिए लखनऊ भेज दिए गए हैं.”

डॉ. भूदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि लिथुआनिया निवासी 30 वर्षीय महिला ने करीब दस दिन वृन्दावन के एक आश्रम में बिताने के बाद वापसी के लिए शुक्रवार को कोरोना परीक्षण कराया था, जिसके बाद शनिवार को आई रिपोर्ट के आधार पर वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

ADVERTISEMENT

सिंह के अनुसार इसके बाद उसके गिरिधर धाम आश्रम में उसके संपर्क में आए सभी 44 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए, तो रविवार को आई रिपोर्ट में स्पेन की एक महिला (47) और ऑस्ट्रिया के एक पुरुष (41) में संक्रमण पाया गया. सोमवार को स्विटजरलैण्ड की एक अन्य महिला (44) की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.

सिंह के अनुसार इस घटना के बाद गिरिधर धाम आश्रम और इस्कॉन सहित जहां-जहां भी विदेशी भक्तों का आना-जाना सामान्य है, वहां परीक्षण फॉर्मूला लागू कर पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.

कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए लखनऊ में होंगे ये काम, जो नहीं मानेंगे दंड भी मिलेगा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT