यूपी में ठंड और शीतलहर का कहर जारी, स्कूलों की छुट्टियों को लेकर आ गई बड़ी खबर
Uttar Pradesh Weather News : सर्दी का सितम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सुबह के समय अधिक कोहरा और तेज हवाएं चलने से सूर्य देव…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Weather News : सर्दी का सितम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सुबह के समय अधिक कोहरा और तेज हवाएं चलने से सूर्य देव भी दर्शन नहीं दे रहे हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी ने आठवीं तक के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे. इसके अलावा क्लास नौ से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही संचालित की जा सकेंगी.
लखनऊ में जारी हुआ ये आदेश
लखनऊ जिला अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों को ठंड से बचाने के लिए क्लासरूम में हीटर चलाया जाएगा. इसके साथ ही क्लास बाहर या खुले में संचालित नहीं की जाएंगी. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने साफ़ किया है कि यह अवकाश केवल छात्रों के लिए है. टीचिंग और नॉन टीचिंग की छुट्टियां प्रबंधक अपने स्तर पर कर सकता है.
लखनऊ: भीषण शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टी बढ़ी।
▪️ 8वीं तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक रहेगा अवकाश, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया।
▪️ 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय बदला, अब सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चलेंगी कक्षाएं।
▪️ स्कूलों में यूनिफॉर्म की बाध्यता भी खत्म हुई।… pic.twitter.com/atZHzFNfWa
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 6, 2024
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा में भी बंद हुए स्कूल
भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके आदेश डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्ध नगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.
अभी और बढ़ेगी ठंड
बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत इस समय ठंड के चपेट में है. वहीं बढ़ते सर्दी के देखते हुए अभी भारतीय मौसम विभाग ने गिरते तापमान को लेकर चेतावनी दी है. इसके कारण अधिकारियों को राज्यों में छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ाना पड़ा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT