लखनऊ: रिटायर्ड आईजी के घर लगी आग, इस कारण से हुई थी अफसर की मौत
Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में बीती रात आग लगने से रिटायर्ड आईजी दिनेश चन्द्र पांडेय की मौत हो गई. इस…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में बीती रात आग लगने से रिटायर्ड आईजी दिनेश चन्द्र पांडेय की मौत हो गई. इस हादसे में उनके बेटे और पत्नी की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर्स द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. अब सामने आया है कि आग लगने से पूरे घर में धुआं भर गया था जिसकी वजह से रिटायर्ड आईजी की दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दमकल कर्मियों को पूर्व अधिकारी बेहोशी की हालत में घर के एक कमरे में मिले थे. दमकर कर्मियों ने दरवाजा तोड़ कर पूर्व आईजी को जब बाहर निकाला तब वह बेहोशी की हालत में थे. उन्हें इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भेजा था.
ब्रीदिंग ऑपरेटस सेट और ऑक्सीजन मास्क का लेना पड़ा सहारा
बताया जा रहा है कि घर में आग इतने भयानक तौर से लगी थी कि पूरे घर में जबरदस्त धुआं भर गया था. जब दमकल कर्मी मकान में पहुंचे तो उन्हें वहां कुछ दिख ही नहीं रहा था. घर में चारों तरफ सिर्फ धुआं ही धुआं था. तब दमकल कर्मियों ने ब्रीदिंग ऑपरेटस सेट और ऑक्सीजन मास्क पहनकर सर्च अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि दमकल विभाग के 8 से 10 कर्मियों ने पूरे घर में सर्च ऑपरेशन चलाया तब जाकर रिटायर्ड आईजी और उनके परिवार को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बाहर निकालने के बाद फौरन उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने रिटायर्ड आईजी को मृत घोषित कर दिया तो वहीं उनकी पत्नी और बेटे की स्थिती भी गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद पूर्व आईजी अपने परिवार के साथ घर के प्रथम तल पर फंस गए थे. रिटायर्ड आईजी की मौत के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. किस वजह से घर में आग लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ में फिर दरिंदगी! युवती ने डॉक्टर और वॉर्ड बॉय पर लगाया गैंगरेप का आरोप, केस दर्ज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT