लखनऊ में पिटबुल का फिरसे आतंक! 2 साल की बच्ची को बनाया शिकार, बुरी तरह नोंचा
Lucknow Pitbull News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर विदेशी नस्ल का कुत्ता पिटबुल चर्चा का विषय बना हुआ है. जी हां…
ADVERTISEMENT
Lucknow Pitbull News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर विदेशी नस्ल का कुत्ता पिटबुल चर्चा का विषय बना हुआ है. जी हां पिटबुल इस बार फिर चर्चा में है क्योंकि उसने 2 वर्षीय एक मासूम बच्ची के ऊपर हमला करके उसे घायल कर दिया, जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद बच्ची के परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने इलाज किया. फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
विस्तार से जानिए पूरी खबर
मिली जानकारी के मुताबिक,लखनऊ के ऐशबाग रोड स्थित बुलाकी अड्डा में रहने वाली 2 साल की मासूम बच्ची पर पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया, जिसके बाद बच्ची के पीठ पर काफी चोटें आई हैं. वहीं, कुत्ते के हमले के बाद आनन-फानन में परिजन बच्ची को लखनऊ के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. फिलहाल मासूम बच्ची खतरे से बाहर है.
पिटबुल मालिक की लापरवाही से घटी घटना?
बताया जा रहा है कि जिस घर में पिटबुल नस्ल का कुत्ता रहता है उस घर का गेट खुला हुआ था, जिसके चलते वह बाहर आ गया और बच्ची को घायल कर दिया. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों में कुत्ते को लेकर काफी आक्रोश है. उधर परिजनों ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है और मांग की है कि कुत्ते को यहां से हटा दिया जाए, ताकि दोबारा किसी पर इस तरह हमला न हो.
लखनऊ में पिटबुल ने ली थी अपनी मालकिन की जान
बता दें कि लखनऊ में ऐसा यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी एक बार पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने अपनी ही 82 वर्षीय वृद्ध मालकिन पर बुरी तरीके से हमला कर उन्हें नोच काटा था, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. फिर नगर निगम ने पिटबुल को अपने कब्जे में ले लिया था. वैसे इस तरह के खूंखार और हिंसक विदेशी कुत्तों को घर में पालने के लिए लखनऊ नगर निगम से लाइसेंस लेने का प्रावधान है. बिना लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति यह कुत्ता नहीं पाल सकता.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT