लखनऊ से पढ़ाई करने वाले नाइजीरियन अगु स्टेनली की भोजपुरी आपके उड़ा देगी होश, देखिए तो जरा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Viral Nigerian Agu Stanley: मूल रूप से नाइजीरिया के रहने वाले अगु स्टेनली नामक युवक इन दिनों भारत में सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं. इसका कारण यह है कि जिस अंदाज में वह फर्राटेदार तरीके से हिंदी बोलते हैं, वह नजारा देखने लायक होता है. मिली जानकारी के अनुसार, अगु साल 2019 के अगस्त महीने में भारत आए थे. यहां आने के बाद वह लखनऊ स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में बी-फार्मा करने पहुंचे. लखनऊ का रंग, पानी और हवा अगु को भा गई और वह यहीं के लोगों की तरह बोलने लगे. उनके इसी अंदाज ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर दिया. वहीं, इस बीच इंडिया टुडे के डिजिटल चैनल दी लल्लनटॉप ने अगु से खास बातचीत की है. इस दौरान अगु ने अपने कई किस्से भी सुनाए. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या-क्या बताया.

भोजपुरिया डॉन मीम पर क्या बोले अगु?

आपको बता दें कि अगु ने बीते दिनों भाजपा सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी के गाने ‘भोजपुरिया डॉन’ पर मीम बनाया था, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां लूटीं. इस मीम को बनाने को लेकर अगु ने कहा, “ऐसे ही कंटेंट बनाने के लिए मैंने बनाया था. मुझे नहीं पता था कि वो वायरल हो जाएगा. वो 24 घण्टे में चार मिलियन पहुंच गया. अभी तो 18 मिलियन चल रहा है वहां.”

उस मीम से अगु ने कितने पैसे कमाए?

अगु स्टेनली ने बताया कि उस मीम से उन्होंने कोई पैसे नहीं कमाए बस उन्हें फेम मिला. वहीं, इस दौरान अगु ने बताया कि उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म भी देखी है. उसमें मनोज वाजपेयी का सरदान खान वाला कैरेक्टर उन्हें अच्छा लगा था. अगु ने बताया कि उन्हें इंडियन मूवी देखना पसंद है इसलिए उन्हें उसके डायलॉग याद हो जाते हैं.

 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT