लखनऊ हुड़दंग कांड के वक्त घर पर था पवन यादव...आरोपी के माता-पिता ने किया बड़ा दावा
Lucknow News : राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को बारिश के बीच युवकों के हुड़दंग करने वाले मामले में प्रशासन काफी सख्त हो गया है.
ADVERTISEMENT
Lucknow News : राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को बारिश के बीच युवकों के हुड़दंग करने वाले मामले में प्रशासन काफी सख्त हो गया है. एक तरफ इस मामले में अब तक 20 आरोपियों की गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं दूसरी तरफ गोमती नगर इलाके में हुई इस घटना में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. दरअसल, इस घटना ने लखनऊ को तो शर्मसार किया ही है बल्कि महिला सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में इस घटना का जिक्र करते हुए जिन दो आरोपियों का नाम लिया था, उसमें एक पवन यादव भी शामिल था. वहीं पवन यादव के माता-पिता से यूपीतक ने बात की और उन्होंने अपने बेटे की गिरफ्तार पर ही बड़ा सवाल उठा दिया है.
पवन यादव के माता-पिता ने कही ये बात
जब यूपी तक की टीम उसके माता-पिता से बात करने पहुंची तो वह यह बात मानने को तैयार ही नहीं थे कि उनका बेटा ऐसे किसी घटना में शामिल था. यूपी तक ने जब आरोपी युवक के पिता से पूछा कि जिस समय यह घटना हुई तो पवन कहां था? उसपर पवन के पिता ने जवाब देते हुए कहा कि वह घर पर था. बता दें कि पवन काफी सामान्य परिवार से है और अपने माता-पिता का एकलौता बेटा है. वही घर पर कमाने वाला भी अकेला है. लखनऊ में घर पर उसके बूढ़े पिता और मां रहते हैं. मां ने यूपी तक के सावल पर रोते हुए बताया कि, 'लखनऊ में जिस दिन बारिश हो रही थी यानि घटना वाले दिन उनका बेटा घर पर ही था. दोपहर से लेकर शाम सात बजे तक वो घर पर ही था. शाम सात बजे के बाद जब बारिश रूकी तो वो घर से बाहर गया था.'
पवन यादव के मां ने आगे सवाल किया कि, अगर उनका बेटा इस घटना में शामिल है तो उसकी तस्वीर दिखाई जाए. जो वीडियो सामने आया है उसमें उनका बेटा कहीं भी नहीं दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
20 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें कि बीते बुधवार को राजधानी लखनऊ में बारिश के दौरान हुड़दंग का वीडियो सामने आया था. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ. वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक से महिला को लेकर जा रहा था. हुड़दंग मचा रहे युवकों ने उन पर पानी फेंका. उनके साथ अभ्र्दता की गई. इस बीच बाइक चला रहा शख्स गिर गया. महिला भी बाइक से गिर गई. यही नहीं बल्कि महिला के साथ बदतमीजी करने की भी कोशिश की गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस में 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT