लखनऊ: एक दर्जन बच्चों में दिखे Tomato Flu जैसे लक्षण, जानें क्या होता है इस बीमारी में
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के करीब एक दर्जन बच्चों में टोमेटो फ्लू (Tomato Flu) जैसे लक्षण देखने को मिले हैं. बता दें…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के करीब एक दर्जन बच्चों में टोमेटो फ्लू (Tomato Flu) जैसे लक्षण देखने को मिले हैं. बता दें कि इस फ्लू में हाथ-पैर, मुंह के साथ-साथ शरीर में लाल चकत्ते, बुखार और बदन दर्द जैसे लक्षण होते हैं. हालांकि जिन बच्चों में लक्षण दिखे हैं, उनकी अभी जांच नहीं हुई है. सीधे तौर पर टोमेटो फ्लू है या नहीं, यह अभी कहा नहीं जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक, हैंड, फुट एवं माउथ डिजीज (HFMD) को आमतौर पर टोमेटो फ्लू के नाम से जाना जाता. भारत में इसे सबसे पहले केरल में पाया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में 12 बच्चों में टोमेटो फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिले हैं. इन बच्चों के शरीर, हाथ-पैर और मुंह पर लाल चक्कते पाए गए हैं. सभी बच्चों कप को बुखार, थकान और बदन दर्द से शिकायत भी है. हालांकि डॉक्टरों ने केवल दवा देकर उनको वापस भेज दिया है. अभी इनमें से किसी बच्चे की जांच नहीं हुई है.
क्या हैं टोमेटो फ्लू के लक्षण?
लखनऊ पीजीआई की पीडियाट्रिशियन प्रोफेसर रूपाली भट्टाचार्य ने बताया कि टोमेटो फ्लू में 100 से 104 डिग्री के बीच बुखार आता है, जोकि एक वायरल फीवर के लक्षण वाला ही होता है. इसमें तेज बुखार के साथ खांसी, जुकाम, शरीर पर रैशेस और बुखार की गर्मी की वजह से मुंह के अंदर छाले देखने को मिलते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
डॉ. रूपली ने हिदायत देते हुए कहा कि अगर ऐसे लक्षण दिखें तो डॉक्टरों से तुरंत संपर्क करना चाहिए. हालांकि इसका उपचार आम बुखार की तरह ही किया जाता है जोकि 1 हफ्ते में अपने आप धीरे-धीरे ठीक होने लगता है.
लखनऊ में लव जिहाद! नाम अजय बताकर लड़की को फंसाने, फिर दुष्कर्म कर वीडियो बनाने का आरोप
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT