लखनऊ में अचानक धंसी सड़क, गड्ढे में समा गई कार, ऐसे बाहर निकले अंदर बैठे लोग
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. कई…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. कई जगहों पर तो सड़क धंसने की खबर भी सामने आ रही है. वहीं मंगलवार को राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में ऐसा ही वाकया सामने आया है, जिसने प्रशासन की पोल खोल दी है. राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के पास से गुजरने वाली सड़क अचानक धंस गई. इस दौरान वहां से गुजर रही एक कार गड्ढे में जा गिरी. कार के अचानक गड्ढे में गिरने से मौके पर अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए.
ये है भाजपा के गड्ढे मुक्त उप्र के दावे का ज़मींदोज़ सच।
बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धसने से गंभीर दुर्घटनाएँ हो सकती हैं क्योंकि आम जनता के अलावा यहाँ से बसें और एंबुलेंस भी आती-जाती हैं, इसकी तुरंत पक्की मरम्मत करवा कर भ्रष्टाचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो। pic.twitter.com/DKEBDBmlWW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 4, 2023
जानकारी के मुताबिक, सिटी स्टेशन की ओर से एक कार आ रही रही थी. बलरामपुर अस्पताल के पास जैसे ही वो पहुंची सड़क धंस गई. कार पूरी तरह से गड्ढे में जा समाई. गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई दुखद घटना नहीं घटी. कार सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है. शहर में जगह-जगह जलभराव और सड़कों के टूटने की खबर आ रही हैं. इससे स्पष्ट हो रहा है कि सड़कें और नालों के निर्माण में कितनी लापरवाही बरती गई. महज आधे घंटे की बारिश से शहर का अधिकांश इलाका जलमग्न हो चुका है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी तक की टीम बलरामपुर अस्पताल के उस सड़क पर पहुंची जहां पर अब गड्ढा भरने की कार्रवाई चल रही है. नगर निगम की जेसीबी गड्ढे को भर रही है और ट्राफिक को फिलहाल के लिए रोका गया है. वही धंसी हुई कार को भी सुरक्षित निकाल लिया गया.
अखिलेश ने कही ये बात
वहीं इस मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, ‘ये है भाजपा के गड्ढे मुक्त यूपी के दावे का ज़मींदोज़ सच. बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धसने से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं. क्योंकि आम जनता के अलावा यहां से बसें और एंबुलेंस भी आती-जाती हैं. इसकी तुरंत पक्की मरम्मत करवा कर भ्रष्टाचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो.’
ADVERTISEMENT
वहीं यूपी तक से बातचीत में सपा प्रवक्ता अमीक जमई ने कहा कि, ‘यह भाजपा की सच्चाई को दिखाती है जहां अभियान के नाम पर क्या काम हुआ। राजधानी की सड़क धस जाती है और गाड़ी उसमें फसती है कि सरकार जवाब दें या फिर गड्ढा मुक्त अभियान कैसे हुआ.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT