लखनऊ: गाड़ी में धक्का न लगाने पर पुलिसकर्मी ने नाबालिग लड़के के जड़ा थप्पड़, हुआ लाइन हाजिर

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ में पुलिस की गाड़ी में धक्का ना लगाने पर पुलिसकर्मी द्वारा एक नाबालिग लड़के को सरेराह थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है. बता दें कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी अचानक से बंद हो गई. गाड़ी स्टार्ट ना होने की वजह से उसमें बैठे मुख्य आरक्षी चालक सोहनलाल बाहर आए और पास में खड़े युवक और नाबालिग लड़के को उन्होंने धक्का लगाने के लिए कहा. खबर है कि युवक तो गाड़ी में धक्का लगाने के लिए राजी हो गया, लेकिन नाबालिग ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि इससे नाराज होकर सोहनलाल ने नाबालिग लड़के को थप्पड़ जड़ दिया.

आपको बता दें कि घटना का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए सोहनलाल को लाइन हाजिर किया और जांच के आदेश दिए.

मामले में डीसीपी (पश्चिम) सोमेन वर्मा के मुताबिक, “सोशल मीडिया में पुलिसकर्मी के आमानवीय कृत्य एक वीडियो वायरल हुआ था. मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखनऊ: डॉक्टर की टेबल पर रखी मिली ‘पिस्टल’, वीडियो वायरल होने पर CMO ने की ये कार्रवाई

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT