लखनऊ: डॉक्टर की टेबल पर रखी मिली ‘पिस्टल’, वीडियो वायरल होने पर CMO ने की ये कार्रवाई
लखनऊ के मलिहाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर की टेबल पर कथित तौर पर…
ADVERTISEMENT
लखनऊ के मलिहाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर की टेबल पर कथित तौर पर पिस्टल रखी नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि डॉक्टर की मेज पर एक काले रंग की पिस्टल रखी हुई है और इलाज की प्रक्रिया की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, ‘पिस्टल वाले’ डॉक्टर का नाम जितेंद्र वर्मा है और वह पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं.
वहीं, इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए लखनऊ के सीएमओ मनोज अग्रवाल ने कहा, “इस तरीके की अनुशासनहीनता स्वास्थ्य विभाग में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामले के जांच के निर्देश दिए गए हैं. डॉ. जितेंद्र वर्मा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (मलिहाबाद) से लखनऊ के नगर स्वास्थ केंद्र में तबादला कर दिया गया है.”
डॉक्टर वर्मा का रहा है विवादों से नाता
बाता दें कि इससे पहले भी डॉ. जितेंद्र वर्मा का विवादों से नाता रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सीएचसी मलिहाबाद में एक महीने पहले डॉ. जितेंद्र रात में ड्यूटी पर थे, तभी एक मरीज के परिजन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. आरोप है कि इस दौरान डॉ. वर्मा नशे की हालत में थे, जिसके बाद मरीज के परिजनों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था, जो काफी वायरल हो गया था.
लखनऊ: KGMU में स्ट्रेचर नहीं मिला, महिला मरीज को गोद में उठा ले जाना पड़ा, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT