लखनऊ में बड़े मंगल पर भंडारे या दूसरे आयोजन से पहले करना होगा ये काम, वरना एक्शन लेगी पुलिस
Lucknow News: हनुमान भक्तों के लिए पवित्र ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल शुरू होने जा रहे हैं. पहला बड़ा मंगल 9 मई को पड़ रहा…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: हनुमान भक्तों के लिए पवित्र ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल शुरू होने जा रहे हैं. पहला बड़ा मंगल 9 मई को पड़ रहा है, जिसको लेकर हनुमान भक्तों में काफी उत्साह है. राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई बड़े शहरों में बड़े मंगल के दिन जगह-जगह भंडारा और पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. अब इसी को लेकर लखनऊ पुलिस ने अहम दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें कि लखनऊ में बड़े मंगल के दिन लगने वाले भंडारे या सार्वजनिक पूजन के लिए आयोजनकर्ताओं को पहले लखनऊ पुलिस से परमिशन लेनी होगी.
पुलिस की तरफ से कहा गया है कि बड़े मंगल के दिन भंडारा या किसी भी तरह के अन्य कार्यक्रम के लिए आयोजनकर्ताओं को सबसे पहले संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त से अनुमति लेनी होगी. पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि लखनऊ जिले में धारा-144 लागू है. ऐसे में सभी आयोजनकर्ताओं को कार्यक्रम से पहले पुलिस की परमिशन लेनी होगी.
ना हो यातायात प्रभावित
बड़े मंगल के दिन होने वाले भंडारे और पूजन कार्यक्रमों को लेकर लखनऊ पुलिस की तरफ से कहा गया है कि कोई भी आयोजन सड़क या सार्वजनिक मार्ग के ऐसे स्थान पर ना किया जाए, जिससे यातायात प्रभावित हो.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आयोजन स्थल को स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी भी तय हो
लखनऊ पुलिस की तरफ से जारी दिशा-निर्देश में स्वच्छता को लेकर भी बात की गई है. लखनऊ पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आयोजन स्थल पर स्वच्छता की जिम्मेदारी भी आयोजको की होगी. इसके साथ ही बड़े मंगल के दिन होने वाले आयोजन के दौरान कार पार्किंग को लेकर भी लखनऊ पुलिस ने सख्त हिदायत दी है. लखनऊ पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के वाहन तय स्थान पर ही पार्क करवाएं जाए. कार पार्क की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए.
जनपद लखनऊ में आगामी बड़ा मंगल पर होने वाले आयोजनों के सम्बंध में @lkopolice द्वारा जारी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश-(1/2)@Uppolice pic.twitter.com/tBeypSzR50
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) May 6, 2023
ADVERTISEMENT
हो सकती है कार्रवाई
आपको यह भी बता दें कि अगर बड़े मंगल के मौके पर होने वाले आयोजन में लखनऊ पुलिस के इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो आयोजनकर्ता के खिलाफ पुलिस एक्शन भी ले सकती है. लखनऊ पुलिस आयोजको पर कार्रवाई भी कर सकती है.
क्या है बड़े मंगल से जुड़ी धार्मिक मान्यता
आपको बता दें कि ज्येष्ठ मास में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. ज्येष्ठ का महीना हिंदुओं खासकर भगवान श्रीराम और हनुमान जी के भक्तों के लिए काफी खास माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन ही पवन पुत्र हनुमान जी पहली बार भगवान श्रीराम से मिले थे.
ADVERTISEMENT
ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. मंदिरों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले हर मंगलवार के दिन भंडारे के भी काफी आयोजन किए जाते हैं. राजधानी लखनऊ समेत अवध क्षेत्र में बड़ा मंगल काफी धूमधाम से मानाया जाता है.
ADVERTISEMENT