लखनऊ में दारोगा को सरेआम जड़े थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल, आरोपी युवक को किया गया अरेस्ट
लखनऊ में एक दारोगा की कार बारात की दूसरी गाड़ी से टकरा जाने के बाद मौजूद भीड़ ने दरोगा के साथ जमकर मारपीट की. भीड़…
ADVERTISEMENT
लखनऊ में एक दारोगा की कार बारात की दूसरी गाड़ी से टकरा जाने के बाद मौजूद भीड़ ने दरोगा के साथ जमकर मारपीट की. भीड़ में शामिल एक युवक ने तो दारोगा को कई थप्पड़ मारे. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि दरोगा की शिकायत पर पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक थाना हसनगंज स्थित निराला नगर क्षेत्र में होटल द रेजिडेंस में एक बारात जा रही थी. इसी दौरान एक दारोगा की कार से टक्कर लग गई. इसके बाद मौजूद बारात के लोगों ने और भीड़ ने दारोगा को पकड़ लिया और थप्पड़ मारा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक आशीष शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ: सब-इंस्पेक्टर की कार से टक्कर लगने के बाद लोगों ने कर दी पुलिसकर्मी की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल। SI को पीटने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। महानगर थाना क्षेत्र के निराला नगर की है घटना। #Lucknow #UPPolice #UttarPradesh #वायरल_यूपीतक pic.twitter.com/KcAFdf2jc8
— UP Tak (@UPTakOfficial) December 3, 2021
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक पीलीभीत में तैनात दारोगा विनोद कुमार आयोग के कागज लेने के सिलसिले में लखनऊ आए हुए थे. इस दौरान देर रात एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार एक दूसरी कार से टकरा गई. यह कार द ग्रैंड होटल के बाहर बारात में आए लोगों की थी. इस घटना के बाद दारोगा के साथ मारपीट की गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक दारोगा पीलीभीत जिले का है और किसी काम से आया हुआ था. इस दौरान निराला नगर के पास उनकी कार किसी दूसरी गाड़ी टकरा गई. वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ अभद्रता की और थप्पड़ मारने जैसा वीडियो वायरल हुआ. दारोगा ने हसनगंज थाने में तहरीर दी और मारपीट का मुकदमा इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT