लखनऊ: ‘यह मकान पुलिस-अपराधियों के डर के कारण बिकाऊ है’, PAC जवान के घर के बाहर लगा बोर्ड
लखनऊ (Lucknow News) में एक पीएसी (Provincial Armed Constabulary) के जवान ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ का बोर्ड लगाया है और उसमें यह…
ADVERTISEMENT
लखनऊ (Lucknow News) में एक पीएसी (Provincial Armed Constabulary) के जवान ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ का बोर्ड लगाया है और उसमें यह लिखा है कि यह मकान पुलिस और अपराधियों के डर के कारण बिकाऊ है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के नेटवर्क गांव में रहने वाला रामदास प्रजापति पीएसी वाहिनी में सिपाही हैं, जो सीतापुर में तैनात हैं. लखनऊ स्थित इस घर में सिपाही अपनी पत्नी पुष्पा के साथ रहते हैं. पत्नी ने घर के बाहर बोर्ड लगा दिया है, जिसपर लिखा है कि यह मकान पुलिस और अपराधियों के डर के कारण बिकाऊ है.
आरोप है कि दबंग मकान पर कब्जा करना चाहते हैं , इसकी वजह से पुलिस मदद नहीं कर रही है. पुलिस दबंगों के साथ मिली हुई है और लगातार उनके खिलाफ मुकदमा किया जा रहा है.
हालांकि, पुलिस के मुताबिक रामदास का परिवार आए दिन लोगों से मारपीट करता है, जिसकी शिकायत जब की जाती है तो पुलिस घटनास्थल पहुंचती है और उनके साथ भी परिवार अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और बदतमीजी करता है. पुलिस पर दबाव बनाने के लिए इस तरीके का बोर्ड लगाया गया है.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT
लखनऊ: दिनदहाड़े पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने ठेकेदार की गोली मारकर की हत्या
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT