लखनऊ: स्कूल में भारत मां का किरदार निभा रही बच्ची को पढ़ाई गई नमाज? जानिए वायरल Video का सच
यूपी की राजधानी लखनऊ का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि…
ADVERTISEMENT
यूपी की राजधानी लखनऊ का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 15 अगस्त के मौके पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें एक बच्ची भारत माता के किरदार में दिखाई दे रही है. बच्ची अपने सिर पर मुकुट लगाया हुआ है. इस दौरान स्कूल के बच्चे टोपी लगाकर मुस्लिम समाज का किरदार निभाते हुए स्टेज पर आते हैं और भारत माता के सिर पर लगे मुकुट को उतार कर उनके सिर पर सफेद रंग का कपड़ा बांध दिया जाता है. फिर भारत माता को घुटने पर बैठाकर नमाज अदा कराने की एक्टिंग कराई जाती है, जिसके बाद एक शख्स द्वारा वीडियो को ट्वीट कर दिया जाता है.
आपको बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. इधर असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सुनील शर्मा ने बताया कि जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसकी जांच की गई. शर्मा के अनुसार, पता चला है कि बच्चों द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर नाटक का मंचन किया गया, जहां पर सर्व धर्म के बारे में दिखाया गया, लेकिन किसी व्यक्ति ने उसे काटकर ट्वीट कर दिया. ऐसे में पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जा रही है.
आखिर क्या है सच्चाई?
बाजार खाला के एसएचओ विनोद कुमार यादव ने बताया कि ‘मामला बाजार खाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मालवीय नगर स्थित शिशु भारतीय विद्यालय का है, जहां भारत के चार सपूत के नाम का नाटक का आयोजन किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर काटकर दिखाया जा रहा है.’ एसएचओ विनोद कुमार यादव ने बताया कि मामले में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा और साइबर सेल की मदद से वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ जांच पड़ताल कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक स्कूल की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है फिर भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यहां जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिशु भारतीय विद्यालय का एक कट करके वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया, जबकि पूरा वीडियो कुछ और ही है. अनकट वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत माता का किरदार निभा रही बच्ची मुकुट लगाई हुई है, लेकिन उससे पहले कुछ अन्य बच्चे आते हैं और भारत माता की प्रदक्षिणा करते हैं और फिर टीका चंदन करते हैं और जाते हैं.
इसके बाद बाद कुछ अन्य बच्चे आते हैं, जिनके सिर पर सफेद गोल टोपी लगी हुई होती है, जो मुस्लिम समुदाय का किरदार निभा रहे होते हैं और फिर सिर को ढकते हैं और घुटनों के बल बैठ नमाज अदा कराई जाती है. यहीं से वीडियो को काटकर सोशल मीडिया पर चलाया जाता है. पहला भाग काट दिया जाता है. पुलिस के मुताबिक नाटक भारत माता के चार सपूत पर आधारित था. इसमें अलग-अलग मजहब के लोगों को किरदार निभाना था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखनऊ: तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच जमकर हुआ पथराव, फिलहाल हालात काबू में
ADVERTISEMENT