लखनऊ: भाजपा कार्यालय के भीतर घुसा शख्स, खुद को किया आग के हवाले, सामने आई ये वजह

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय के गेट नंबर-2 के अंदर घुसकर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मिली जानकारी के मुताबिक, बलराम तिवारी नाम के शख्स ने भाजपा कार्यालय के अंदर आत्मदाह करने की कोशिश की. आग की लपटों से घिरे व्यक्ति को देख पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन आग पर काबू पाया और उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. घटना के समय भाजपा कार्यालय में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के शहर आगमन को लेकर तैयारी चल रही थी.

अब तक क्या सामने आया?

आत्मदाह करने वाले शख्स की पत्नी सोनिया ने बताया कि वह ठाकुरगंज स्थित आम्रपाली के पास अपने परिजनों संग रहती हैं. सोनिया ने आरोप लगाया कि यहां उनका मकान मालिक मनीष उनके पति के साथ उनको भी प्रताड़ित करता है. सोनिया के अनुसार, उनके पति जहां काम करते थे वहां से उनकी नौकरी छूट गई है और पिछले 6 माह से बेरोजगार हैं. आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह लोग मकान मालिक को साढ़े 8 हजार रुपये किराया नहीं नहीं दे पाए थे. लेकिन 10 दिन पहले 5 हजार रुपये दिए गए जबकि साढ़े 3 हजार रुपये का बंदोबस्त नहीं हो पाया.

सोनिया के मुताबिक, इसके चलते मकान मालिक मनीष ने अभद्रता की और लगातार पैसे देने का दबाव बनाया. बकौल सोनिया, परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की और कुछ दिन की मोहलत मांगी लेकिन उसके बावजूद भी मनीष लगातार प्रताड़ित कर रहा था. इसी नाते उनके पति ने बीजेपी कार्यालय में घुसकर आत्मदाह करने का प्रयास किया.

पुलिस ने बताई ये बात

वहीं, इस मामले में डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले बलराम तिवारी नाम के शख्स ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालते हुए खुद को जलाने का प्रयास किया ,लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जीवन रक्षक उपाय करते हुए उन्हें बचाया और तत्काल लखनऊ के सिविल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया.

डीसीपी सेंट्रल ने आगे बताया कि पीड़ित का कहना है कि उसका उसके मकान मालिक के साथ किराएदारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. मकान मालिक का आचरण सही नहीं है और वह दुर्व्यवहार भी करता है. डीसीपी के अनुसार, पीड़ित पक्ष द्वारा जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की होगी. हालांकि सिविल अस्पताल में डॉक्टर द्वारा जले हुए व्यक्ति का ठीक तरीके से उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखनऊ विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में लापरवाही, स्टूडेंट्स को बांट दिए गए गलत पेपर

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT