दोस्ती, फिर शादी का दबाव, अब गहने लेकर फरार हुई दुल्हन का इंस्टाग्राम देख उड़े पति के होश

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुटेरी दुल्हन का एक मामला सामने आया है. हालांकि दूसरी लुटेरी दुल्हनों से इसकी कहानी थोड़ी अलग है. राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की प्रिपरेशन करने गए युवक की दोस्ती युवती निशा से हो जाती है. युवक ने पुलिस को बताया कि युवती ने उसपर शादी का दबाव बनाया. मना करने पर थाने में केस दर्ज करा दिया. मजबूरी में युवक ने आर्य समाज में शादी कर ली. लखनऊ आकर रिजस्ट्रेशन कराकर मैरिज सर्टिफिकेट भी बनवा लिया. दोनों पति-पत्नी लखनऊ में रहने लगे. लखनऊ आने पर युवक के परिजनों ने दुल्हन को मुंह दिखाई की रस्म के तौर पर 40 हजार नकद और गहने दिए.

जानिए प्यार, शादी फिर धोखा…कब और कैसे?

लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर के रहने वाले अमित यादव कोटा में पढ़ाई करने गए थे. वहां उनकी मुलाकात हरियाणा की रहने वाली निशा से हो गई. निशा औरा अमित की दोस्ती हो गई. दोस्ती का सिलसिला आगे बढ़ा और निशा ने अमित पर शादी का दबाव बनाया. अमित ने ये कहकर मना किया कि वे अभी बेरोजगार है. निशा ने अमित के खिलाफ कोटा में केस कर दिया. मजबूरन अमित ने आर्य समाज में निशा से शादी की और लखनऊ लेकर आया.

नई-नवेली दुल्हन का हुआ स्वागत

यहां नई-नवेली दुल्हन का अमित के परिवार ने स्वागत किया. मुंह दिखाई की रस्म की गई. 40 हजार नकद और गहने दुल्हन को दिए गए. इधर अमित ने शादी का रजिस्ट्रेशन कराया. इसी बीच निशा अपने मायके चली गई. काफी दिनों बाद नहीं लौटी तो अमित के पूछने पर उसने आने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अमित ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसने पत्नी का इंस्टाग्राम अकाउंट देखा. देखते ही होश उड़ गए. पत्नी निशा ने गौतम अहिर नाम के लड़के से शादी कर ली थी और शादी की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. अमित ने जब निशा को फोन कर पूछा तो उसने कहा कि स्वीकार किया.

पत्नी बोली- ये ज्यादा हैंडसम है और गवर्नमेंट जॉब में है

अमित ने बताया कि जब उसने पत्नी से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि ये ज्यादा हैंडसम है और सरकारी नौकरी करता है. लड़की ने अमित से कहा कि अब वो उसे भूल जाए. उसने ये भी कहा कि अगर वो तलाक चाहता है तो 5 लाख रुपए दे दे. तलाक मिल जाएगा. इधर पीड़ित ने आरोपी युवती और उसके दूसरे पति के खिलाफ गोसाइगंज थाने में आईपीसी की धारा 494,504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है.

अलीगढ़: दुल्हन को पति ने नींद से जगाया तो उसने दांत काटकर कर दिया घायल, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT