INDvsNZ: लखनऊ में दूसरे T-20I मैच के दौरान बना एक ऐसा रिकॉर्ड, जो शायद अब फिर कभी न टूटे!
INDvsNZ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले दूसरे T20I मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.…
ADVERTISEMENT
INDvsNZ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले दूसरे T20I मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. लेकिन ये जीत फैंस के लिए खास नहीं थी क्योंकि जैसे तैसे टीम को इस मैच में जीत का स्वाद मिला. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने एक गेंद रहते इस मैच को जीता. वहीं, इस मैच के दौरान एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
आपको बता दें कि गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि भारतीय सरजमीं पर पहली बार किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कोई छक्का नहीं लगा. पूरे मैच में सिर्फ 14 चौके लगे जिनमें से आठ भारतीय बल्लेबाजों ने जबकि छह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने लगाए. मैच में स्पिनरों ने 30 ओवर डाले जो इस प्रारूप में नया विश्व रिकॉर्ड है.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के 100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव (31 गेंद में नाबाद 26, एक चौका) की मैच की सर्वश्रेष्ठ पारी और कप्तान हार्दिक पंड्या (20 गेंद में नाबाद 15, एक चौका) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 31 रन की अटूट साझेदारी से 19.5 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बनाकर जीत दर्ज की. सूर्यकुमार मैच में 20 रन के आंकड़े को छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखनऊ में दूसरा T-20I मैच जीता भारत, पंड्या संग तस्वीर शेयर कर CM योगी बोले- ‘हार्दिक बधाई’
ADVERTISEMENT