लखनऊ में भारत-इंग्लैंड का मैच देखने जा रहे तो जान लें ट्रैफिक एडवायजरी, कहीं छूट ना जाए मैच
Lucknow News : रविवार को भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच एक बड़ा मैच होने वाला है. वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023)…
ADVERTISEMENT
Lucknow News : रविवार को भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच एक बड़ा मैच होने वाला है. वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) का ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार सफर जारी है और अभी तक उसने एक भी मैच नहीं गंवाया है. उधर, इंग्लैंड की टीम ने अभी तक सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल की है, और चार मैच में हार का सामना किया है. वहीं भारत बनाम इंग्लैंड मैच को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में 29 Oct को होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड मैच को लेकर लखनऊ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी।
इकाना स्टेडियम में पिछले कुछ मैचों के आयोजन में आसपास के रहने वाले लोगों को ,शहर में आने जाने वाली गाड़ियों को ट्रैफिक की भारी मुश्किलों से गुजरना पड़ा ।
यूपी पुलिस लखनऊ… pic.twitter.com/G7FJqg5Tac
— UP Tak (@UPTakOfficial) October 28, 2023
भारत बनाम इंग्लैंड का मैच राजधानी लखनऊ में मैच होना है. मैच के लेकर यूपी पुलिस लखनऊ कमिश्नरेट ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. लोगों को किसी भी तरीके से ट्रैफिक की कोई दिक्कत न हो, इसका रोडमैप तैयार किया गया है. लोगों से अपील की है कि कृपया वो रूट डायवर्जन, पार्किंग और यातायात के निर्देश का पालन करें. ताकि न सिर्फ मैच का आनंद ले सकें बल्कि आने-जाने में ट्रैफिक जाम जैसी कोई समस्या ना हो.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी
- बड़े वाहनों कमर्शियल वाहनों को शहीद पथ पर प्रतिबंधित किया गया
- शहीद पथ के उतरने व चढ़ने वाली जगहों पर ड्यूटी लगाई गई.
- मैच के दौरान 50 सिटी बसें चलेगी जो शहीद पथ सुशांत गोल्फ सिटी हुसड़िया पर नहीं रुकेगी.
- पुलिस हेडक्वाटर से G20 रोड को एकल दिशा रोड बनाया गया है.
- ई रिक्शा व ऑटोरिक्शा शहीद पथ व सर्विस लेन पर मैच के दिन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
- ओला उबर भी शहीद पथ पर सवारी बैठाना-उठाना नहीं करेंगे.
ADVERTISEMENT