UP के पूर्व मंत्री और BJP विधायक आशुतोष टंडन का निधन, कैंसर की बीमारी से थे ग्रसित
लखनऊ (पूर्व) से विधायक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन हो गया है. टंडन ने आज यानी गुरुवार को 12 बजकर 7 मिनट पर मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली.
ADVERTISEMENT
Ashutosh Tandon News: लखनऊ (पूर्व) से विधायक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन हो गया है. टंडन ने आज यानी गुरुवार को 12 बजकर 7 मिनट पर मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. मध्य प्रदेश के पूर्व गवर्नर लाल जी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन का पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. टंडन को कैंसर की शिकायत बताई जा रही थी.
गौरतलब है कि आशुतोष टंडन को लोग गोपालजी टंडन के नाम से भी जानते थे. लालजी टंडन के बेटे आशुतोष की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से हुई है. वह साल 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इससे पहले साल 2012 में हुए चुनाव में उन्होने लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. फिर साल 2017 और 2022 में भी आशुतोष टंडन विधायक बने.
वहीं, योगी सरकार के पहले कार्यकाल में टंडन के पास शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मुलन जैसे कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में वह लखनऊ से तीसरी बार विधायक बने थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT