फ्लाइट से लखनऊ आ रहे थे फायर विभाग के DIG, बैग से चोरी हो गया कीमती चश्मा और ये सामान

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: विमान से मुंबई से लखनऊ आ रहे फायर विभाग के डीआईजी आकाश कुलहरि के बैग से सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि डीआईजी के बैग से 4 पेन, कीमती चश्मा और अन्य सामान चोरी हो गया है. वहीं, इस मामले में डीआईजी ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है, जिसके बाद पुलिस अपनी जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, फायर विभाग में डीआईजी आकाश कुलहरि मुंबई से लखनऊ इंडिगो फ्लाइट से आ रहे थे. उनकी एक फ्लाइट कैंसिल हो गई थी, जिसके बाद इंडिगो एयरलाइंस ने उन्हें मुंबई से दिल्ली के रास्ते फ्लाइट से लखनऊ भेजा. डीआईजी आकाश लखनऊ के बटलर पैलेस में रहते हैं.

डीआईजी के मुताबिक, बोर्डिंग के बाद उन्होंने अपना टेनिस बैग मुंबई एयरपोर्ट पर जमा कर दिया था. बैग में 4 पेन, चश्मा, हार्ड ड्राइव, कैमरा और कुछ अन्य कीमती सामान था. इसके बाद लखनऊ हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर उतरने के बाद उन्होंने अपना बैग रिसीव किया और घर आ गए. मगर जब उन्होंने अगले दिन बैग चेक किया तो उसमें सामान नहीं मिला. डीआईजी के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट से यहां तक आने के दौरान ही उनका सामान कहीं चोरी हुआ है.

फिलहाल, डीआईजी आकाश कुलहरि द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखनऊ: दुर्गा पूजा पंडाल में भी पहुंचा बुल्डोजर, ‘मां का अब नया अस्त्र बुल्डोजरास्त्र है’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT