लखनऊ: बीच रोड वन विभाग की टीम को इस हाल में पड़ा मिला तेंदुआ, आखिर यहां कैसे आया?

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

लखनऊ: बीच रोड वन विभाग की टीम को इस हाल में पड़ा मिला तेंदुआ, आखिर यहां कैसे आया?
लखनऊ: बीच रोड वन विभाग की टीम को इस हाल में पड़ा मिला तेंदुआ, आखिर यहां कैसे आया?
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां बीच सड़क पर एक तेंदुआ पड़ा हुआ मिला. तेंदुआ को यूं बीच रोड पर देख वहां से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. फौरन 112 नंबर पर फोन किया गया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तेंदुआ को देखकर वन विभाग को फोन किया. वन विभाग की टीम जब आई तब पता चला कि तेंदुआ मर चुका है. वन विभाग की टीम तेंदुआ के शव को उठाकर ले गई. मगर अब सवाल है कि आखिर राजधानी लखनऊ की बीच सड़क पर ये तेंदुआ आया कहां से था?

बीच रोड तेंदुआ देख डरे लोग

मिली जानकारी के मुताबिक, शहीद पथ पर सुबह एक तेंदुआ सड़क पर पड़ा हुआ मिला. जिस रोड पर तेंदुआ पड़ा था, वह रोड उतरेठिया से अंबेडकर यूनिवर्सिटी की तरफ जाती है. तेंदुआ को देख वहां से गुजर रहे लोग डर गए.

लोगों ने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने देखा तो सामने आया कि तेंदुआ मरा हुआ था. कुचलने से उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग टीम के कर्मी तेंदुआ के शव को अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि तेंदुआ को किसी भारी वाहन ने टक्कर मारी है, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वन विभाग ने क्या बताया?

इस पूरे मामले पर डीएफओ रवि ने जानकारी देते हुए बताया, “जानवर मिलने की सूचना मिली थी. हमारी टीम ने पहुंचकर तेंदुए को देखा. उसके शव को हमारी टीम अपने साथ ले आई है. वह कैसे शहीद पथ पर पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल तेंदुआ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT