ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने की CM योगी से मुलाकात, मुख्यमंत्री बोले- Mr. 360°…

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: विश्व के ताबड़तोड़ T-20 बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. इसकी मुलाक़ात की जानकारी खुद सीएम योगी ने ट्वीट कर दी है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा,

“सरकारी आवास, लखनऊ में युवा और ऊर्जावान SKY (Mr. 360°) के साथ.”

योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय T-20 मुकाबला खेला गया था. स्पिनरों की फिरकी के जादू से भारत ने रविवार को लखनऊ में कम स्कोर वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी.

बता दें कि न्यूजीलैंड के 100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव (31 गेंद में नाबाद 26, एक चौका) की मैच की सर्वश्रेष्ठ पारी और कप्तान हार्दिक पंड्या (20 गेंद में नाबाद 15, एक चौका) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 31 रन की अटूट साझेदारी से 19.5 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बनाकर जीत दर्ज की. सूर्यकुमार मैच में 20 रन के आंकड़े को छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे.

इस मैच में बना ये खास रिकॉर्ड

गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि भारतीय सरजमीं पर पहली बार किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कोई छक्का नहीं लगा. पूरे मैच में सिर्फ 14 चौके लगे जिनमें से आठ भारतीय बल्लेबाजों ने जबकि छह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने लगाए. मैच में स्पिनरों ने 30 ओवर डाले जो इस प्रारूप में नया विश्व रिकॉर्ड है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT