बाहुबली अतीक के बड़े बेटे उमर ने किया सरेंडर, जानें जेल में ठेकेदार को पीटने वाली कहानी

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी समाचार : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि लखनऊ की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में मंगलवार को बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद उमर ने सरेंडर किया. उमर दो लाख रुपये का इनामी अपराधी है. अतीक के बड़े बेटे उमर के खिलाफ रंगदारी मांगने का आरोप है. बता दें कि कोर्ट ने उमर को 14 दिन की जुडिशियल कस्टडी में भेजा दिया है. अब जुडिशियल कस्टडी के दौरान 27 अगस्त को आरोप पत्र से संबंधित सुनवाई में उमर की पेशी होगी.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

UP news Hindi : मोहम्मद उमर अतीक अहमद का सबसे बड़ा बेटा है. लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में ले जाकर पिटाई करने के आरोप में उसके खिलाफ दिसंबर 2018 में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर करीब छह महीने बाद कृष्णा नगर थाने में दर्ज एफआईआर को ही आधार बनाते हुए सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसमें अतीक के साथ ही उसके बेटे उमर, करीबी जफरउल्ला, फारुख, जकी और गुलाम सरवर समेत 18 लोगों को नामजद किया गया. काफी तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर उमर के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी कराया गया.

इसके कुछ दिनों बाद उमर पर सीबीआई की ओर से दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया, लेकिन फिर भी वह हाथ नहीं आया. उमर अपहरण कर जेल में पिटाई, रंगदारी समेत कई गंभीर धाराओं में दर्ज मामले का आरोपी है.

ADVERTISEMENT

बाहुबली मुख्तार के बड़े भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी की 3 प्रॉपर्टी कुर्क

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT