COVID के बढ़ते खतरे के बीच लखनऊ में बचाव की तैयारियां हुईं तेज, प्रशासन ने उठाया ये कदम

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow Corona Virus News: कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से बढ़ते खतरे के बीच लखनऊ प्रशासन ने बचाव की कार्रवाई तेज कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में सभी अस्पतालों को नोटिस भेजकर बेड सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी गई. गौरतलब है कि कोरोना की पहली और दूसरी वेब में इन्हीं अस्पतालों को अलर्ट किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के सभी उन अस्पतालों को दोबारा नोटिस दिया गया है जिन्होंने बेड आरक्षित किया था और जहां ऑक्सीजन और कॉन्संट्रेटर की उपलब्धता है. खबर के अनुसार, लखनऊ के 80 अस्पतालों में 8500 बेड आरक्षित थे. कोविड मरीजों के लिए यहां ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवाई गई थी. वहीं, स्वस्थ कर्मचारियों यानी कोविड वॉरियर की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है.

लखनऊ के सीएमओ मनोज अग्रवाल के मुताबिक, कोरोना संक्रमित लोगों के नमूने केजीएमसी में भेज कर जीनोम सिक्वेंसिंग भी शुरू कर दी गई है. इसके साथ गांव में मौजूद आंगनबाड़ी और आशा बहुओं को अलर्ट कर दिया गया है. उन सभी अस्पतालों को जहां पहली और दूसरी वेब में मरीजों को एडमिट किया गया था, वहां ऑक्सीजन के मानक पूरे करने के मद्देनजर नोटिस भेजा गया है.

कोरोना को लेकर CM योगी ने दिए ये खास निर्देश, पुराने ऑक्सीजन प्लांट चालू रखने का आदेश

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT