फेस्टिवल सीजन में ‘लापरवाही’ का नतीजा, नोएडा में बढ़े कोरोना के मामले, जानें हालिया स्टेटस
केंद्र सरकार ने फेस्टिवल सीजन से पहले कोरोना को लेकर लोगों को आगाह किया था. फेस्टिवल सीजन में कोविड नियमों की गौतमबुद्ध नगर के लोगों…
ADVERTISEMENT
केंद्र सरकार ने फेस्टिवल सीजन से पहले कोरोना को लेकर लोगों को आगाह किया था. फेस्टिवल सीजन में कोविड नियमों की गौतमबुद्ध नगर के लोगों ने जो अनदेखी की उसका नतीजा सामने आने लगा है. स्वास्थ्य विभाग की जारी की गई कोविड-19 की रिपोर्ट के अनुसार, लगातार दूसरे दिन जिले में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं. इससे सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. साथ ही, जिला प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज मिलने के कारण पहले स्थान पर आ गया है.
त्योहारों के समय खरीदारी के दौरान दुकानदार से लेकर ग्राहक तक लापरवाही बरतते नजर आए. 4 और 5 नवंबर को जिले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला था, जबकि 6 नवंबर को पांच नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमितों में बढ़ोतरी का सिलसिला 7 नवंबर को भी जारी रहा, इस दिन भी पांच नए मरीज जिले में मिले. इस महीने कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या पहली बार घटकर छह तक पहुंच गई थी, लेकिन दो दिन में अचानक बढ़े संक्रमण ने सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ाकर 15 कर दी है.
सक्रिय मरीजों के मामले में 15-15 मरीजों के साथ गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ जिले प्रदेश में संयुक्त रूप से पहले स्थान हैं. गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 63,366 हो गया है. इनमें 62,884 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 477 की मौत हो चुकी है. वर्तमान में मृत्युदर 0.7 प्रतिशत और रिकवरी दर 99.2 प्रतिशत है, जोकि बीते दिनों तक 99.9 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. फेस्टिवल सीजन के कारण नवंबर के शुरुआती छह दिनों में कुल 26,478 लोगों का ही टीकाकरण हो सका है, जबकि साधारण दिनों में यह आंकड़ा कम से कम 90 हजार का होता है.
काशी में धनतेरस पर अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT