लखनऊ: दलित युवक को थाने में पीटकर किया बेहोश, आरोप- पुलिस को घूर कर देख लिया था

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

लखनऊ में दलित युवक को थाने ले जाकर सिर्फ इस बात पर जमकर पीटा गया कि वो पड़ोस में हो रही लड़ाई देखेने चला गया और उस दौरान पुलिस को घूर कर देख लिया. जिसके बाद पुलिस ने थाने में ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र काकरकुआ गांव में एक दंपत्ति में लड़ाई हो रही थी. इस दौरान वहां पर पुलिस पहुंची थी. पड़ोस में रहने वाला सुभाष रावत लड़ाई की आवाज सुनकर बाहर देखने लगा. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही थी तभी लगा कि पीड़ित उन्हें घूर रहा है.

पीड़ित के मुताबिक सिपाही ने कहा कि घूर क्यों रहा है. सिपाही की बात सुनकर डर गया और माफी मांगने लगा. जिसके बाद तीन-चार सिपाई मिलकर उसे पीटने लगे. हालांकि उसकी मां ने किसी तरीके से समझा-बुझाकर बेटे को घर के अंदर बुला लिया, लेकिन उसके बाद पुलिस की जीप सुभाष के घर पहुंची और उसे जीप में भरकर थाने ले आए.

आरोप है कि पुलिस ने चमड़े के पट्टे से सुभाष की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित की मां थाने पहुंची और बेटे को छोड़ने को कहने लगी, लेकिन पुलिस वालों ने मां की बात नहीं सुनी. सुभाष को मां के सामने ही इतना पीटा कि बेहोश हो गया. बेहोश होनेपर सुभाष को उसकी मां को सौंप दिया. इसके बाद घर वालों की मदद से सुभाष को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे एडमिट कराकर इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पूरे मामले की जांच एसीपी कृष्णानगर को दी गई है. जो लोग दोषी पाए जाएंगे उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बयान के लिए भी टीम भेजी गई है. आरोपी पुलिसकर्मियों के भी बयान लिए जा रहे हैं.

एडीसीपी राघवेंद्र मिश्रा

जेल जाने के बाद भी लखनऊ वाले ‘सलमान खान’ की अक्ल नहीं आई ठिकाने, अब कचहरी में लगाए ठुमके

ADVERTISEMENT

follow whatsapp

ADVERTISEMENT