लखनऊ हादसा: ‘भयावह था वो पल, सुबह तक चिल्लाती रही’, मौत को मात देकर निकली महिला की कहानी

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (lucknow building collapse) के हजरतगंज इलाके में मंगलवार की शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बहुमंजिला आवासीय इमारत अचानक भरभरा कर ढह गई और उसके मलबे में कई लोग दब गए. यह हादसा इतना भयंकर था कि लखनऊ में बिल्डिंग गिरने की यह घटना जिसने भी देखी, वह सहम गया. अपार्टमेंट को जमींदोज हुए 72 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी इस हादसे से लोग उभर नहीं पाए हैं. हादसे के सर्वाइवर पूरे घटनाक्रम को याद कर सिहर उठ रहे हैं.

कुछ ऐसा ही वाक्या सुनाया आफरीन ने. आफरीन, अलाया बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर रहती थीं. आफरीन के मुताबिक, वह काफी दर्दनाक और भयावह मंजर था.

यूपीतक के साथ बातचीत में आफरीन ने बताया कि मैं शाम को खाना बनाने जा रही थी, तब तेज़ झटका महसूस हुआ और देखते ही देखते मैं गिर गयी. मैं किचन के सिंक के पास गिरी थी और मेरे ऊपर स्लैब गिर पड़ा था. मैं उठ नहीं सकती थी. दीवार के उस तरफ़ से उज़मा की तेज़-तेज़ चिल्लाने की आवाज़ आ रही थी. उज़मा ऊपर (पाँचवीं मंज़िल) के फ़्लैट में रहती थी. उनकी सास जिनको सब लोग अम्मम कहते थे उनकी भी आवाज़ आ रही थी. उज़मा, अपने बेटे के बारे में पूछ रही थी. मेरे पॉकेट में फ़ोन था, जो मैंने लेटे लेटे ही निकाला. उसमें नेट्वर्क नहीं था फिर नेट्वर्क आया तो अपने पति को फ़ोन किया. उज़मा को मैंने बताया कि उनके बेटे को निकाल लिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आफरीन के मुताबिक, ‘अम्मन (उज़मा की सास) को रात में ही पता चल गया था कि वो नहीं बचेंगी, उन्होंने कहा- सबको अम्मम का ख़ुदा हाफ़िज़. सुबह 6 बजे तक उज़मा बात करती रही, उनके सिर पर चोट लगी थी और पसलियां टूट गयी थीं, वह (उज़मा) कह रही थी कि मेरा बच्चा बहुत छोटा है मुझे निकाल लो, मुझे निकाला गया तब भी उज़मा ने कहा कि रेस्क्यू वालों को बोलो मुझे जल्दी निकाले, मैं अब सांस नहीं ले पा रही हूं, लेकिन उज़मा को अपना लोकेशन नहीं पता था.’

आफरीन ने बताया, ‘शायद कोई फ़र्निचर भी उनके (उज़मा) ऊपर गिरा था, लेकिन कई घंटों तक उनको निकाला नहीं जा सका.’ आफरीन जब यह बातें बता रही थीं तो उनकी आंखे नम थीं. इस हादसे में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर की पत्नी उज़मा और उनकी मां बेगम हैदर की मौत हो गई. हादसे के वक्त अब्बास हैदर घर में नहीं थे. घर में अब्बास के माता-पिता के साथ पत्नी और 6 साल का बच्चा था. अब्बास के पिता और बच्चे को पहले निकाल लिया गया , लेकिन उनकी मां को करीब 15 घंटे और पत्नी उज़मा को करीब 17 घंटे बाद निकाला जा सका था. दोनों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

लखनऊ: मलबे में फंसे थे कई लोग, ‘ड्रोन मैन’ मिलिंद ने इस डिवाइस को बनाकर किया कमाल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT