लखनऊ के खास कार्यक्रम में दिखा कैलाश खेर का गुस्से वाला रूप, खूब लगाई डांट, वीडियो वायरल

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kailash Kher News: लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में तब बवाल मच गया जब मशहूर गायक कैलाश खेर ने आयोजकों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. उन्होंने कहा कि तमीज सीखो, एक घंटा हमको इंतजार करवाया. उसके बाद तमीज नाम की कोई चीज नहीं है. क्या है यह खेलो इंडिया? खेलो इंडिया तब है जब खुश हैं, घर वाले खुश होंगे तो बाहर वाले खुश होंगे. तमीज सीखो, होशियारी मत झाड़ो, कोई किसी को काम करना आता नहीं है…’ आपको बता दें कि कैलाश खेर का गुस्सा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

क्यों गुस्सा आया कैलाश खेर को?

मिली जानकारी के अनुसार, कैलाश खेर जब प्रोग्राम में पहुंच रहे थे, तो उनका नाम बार-बार बुलाया जा रहा था. इसपर वह लेट हो गए. इसके बाद जब वह पहुंचे तो कमांडो ने उनको जाने से रोका. सीएम प्रोटोकाल का हवाला दिया गया है, जिसपर वह भड़क गए. उन्होंने कहा, ‘महाराज जी हमें जानते हैं. वह ऐसे नहीं है.’

मगर बाद में कैलाश खेर ने अपना गुस्सा शांत किया और अपनी परफॉर्मेंस शुरू की. इसके बाद उन्होंने अपने गानों पर अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल एवं युवा कार्य नवनीत सहगल को डांस करवाया.

कैलाश खेर ने ट्वीट कर कहा, “धन्यवाद हमारे पीएम @narendramodi जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए. दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है, खेलों भारत @kheloindia के कुछ अविस्मरणीय पलों में महत्वपूर्ण रेखांकित ऐतिहासिक पल. जब हमारे निवेदन पर अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल एवं युवा कार्य उत्तर प्रदेश श्री @navneetsehgal3 जी भी हमारे साथ थोड़ा मटके, और संगीत में सच में रमे, नहीं तो कभी कभी हमारे देश में वीआईपी होना महाउबाऊ होता है. लखनऊ धन्यवाद आपको यादगार कैलासा का अनुभव देने को॥ उत्तर प्रदेश अर्थ सनातन प्रदेश देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदेशों में अग्रगण्य.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

PM मोदी ने कही ये बात

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का उद्घाटन करते हुए गुरुवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश देश भर के खिलाड़ियों का ‘संगम’ बन गया है. इस साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल 25 मई से तीन जून तक उत्तर प्रदेश में आयोजित किये जा रहे हैं.

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT