करोड़ों की कार, नोटों की गड्डियां और घड़ियों का खज़ाना...रेड में कानपुर के कारोबारी के घर में मिली ये चीजें, देखें

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

आयकर विभाग ने बंशीधर तंबाकू कंपनी पर छापा मारा है. कंपनी के कानपुर के साथ ही दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत  20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने बंशीधर तंबाकू कंपनी पर छापा मारा है. कंपनी के कानपुर के साथ ही दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत  20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया है, लेकिन असल में यह टर्नओवर लगभग 100- 150 करोड़ के आसपाल है. 

ADVERTISEMENT

60 करोड़ से ज्यादा की कारें बरामद

बता दें कि आयकर विभाग ने कारोबारी के दिल्ली आवास पर 60 करोड़ से ज्यादा की कारें बरामद हुईं हैं, जिसमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल है. आईटी विभाग ने सभी की गहनता से तलाशी ली  है.  बंसीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक के आवास पर जिन कारों की तलाशी ली गई उनमें मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी फेरारी, रोल्स-रॉयस शामिल हैं. इस बीच आईटी विभाग ने 4.5 करोड़ नकद जब्त किए हैं.  आईटी विभाग के सूत्रों के अनुसार कंपनी दस्तावेजों में दिखाई गई कंपनी को फर्जी चेक जारी कर रही थी लेकिन दूसरी ओर अन्य बड़े पान मसाला घरानों को उत्पाद की आपूर्ति कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक कंपनी 20 -25 करोड़ का टर्नओवर दिखाती थी जो असल में 100 से 150 करोड़ से ज्यादा होता है.

हो रही थी बड़ी गड़बड़ी 

बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 4.5 करोड़ नकद जब्त किया है. साथ ही कुछ बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.  सूत्रों के अनुसार, तंबाकू कंपनी हिसाब-किताब में दर्शाई गई कंपनी को फर्जी चेक जारी कर रही थी, लेकिन दूसरी ओर अन्य बड़े पान मसाला घरानों को उत्पाद की आप की आपूर्ति कर रही थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT