जुमे की नमाज के बाद कानपुर में ऐसे फैला तनाव, जानिए पथराव-फायरिंग-बमबाजी की पूरी कहानी
कानपुर में शुक्रवार की जुमे की नमाज के तुरंत बाद परेड, नयी सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई. बीते दिनों बीजेपी…
ADVERTISEMENT
कानपुर में शुक्रवार की जुमे की नमाज के तुरंत बाद परेड, नयी सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई. बीते दिनों बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर साहब को लेकर टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान दिए गए कथित विवादित बयान पर मुस्लिम पक्ष ने जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद करने का ऐलान किया था. गुरुवार से ही इलाके में पोस्टर लगाकर दुकानें बंद करने की अपील जा रही थी.
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग बाहर निकले और बेकन गंज इलाके थाना क्षेत्र के यतीमखाना इलाके में स्थित सभी दुकानों को बंद करवाने लगे. अन्य धर्म के दुकानदारों ने दुकान बंद करने से मना किया. इसे लेकर विवाद शुरू हुआ. इसी बीच नमाज अदा कर निकले लोगों में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने यतीम खाना रोड के पास स्थित चंद्रेश का हाता में घुसकर पथराव कर दिया. इसके बाद स्थिति बिगड़ गई.
फिर दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. इस बीच भीड़ में शामिल शरारती तत्वों ने देसी तमंचे से फायर किया, देसी बम भी चलने की बात बताई जा रही है. इस पथराव में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, जॉइंट कमिश्नर आनंद तिवारी, डीएम कानपुर नेहा शर्मा पहुंचीं. स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश जारी है.
कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘एक समुदाय विशेष के सदस्य विरोध में सड़क पर उतर आए और हिंसा में शामिल हो गए. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए भेजा गया. प्रभावित क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.’ उन्होंने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक हिंसा के सही कारणों की पुष्टि नहीं हुई है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT