अन्नू अवस्थी फिर लेकर आए राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट, घरवालों ने दी अब ये जानकारी
Kanpur news: देश के सुपरस्टार हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava health update) के लिए गुरुवार का दिन जहां चिंता भरी खबरों वाला रहा, वहीं…
ADVERTISEMENT
Kanpur news: देश के सुपरस्टार हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava health update) के लिए गुरुवार का दिन जहां चिंता भरी खबरों वाला रहा, वहीं शुक्रवार राहत वाली खबर सामने आई है. राजू के साथी हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी का दावा है कि आज उन्होंने राजू के भतीजे प्रबल से सुबह बात की थी. प्रबल ने बताया कि गुरुवार की तुलना में आज राजू की हालत कुछ ठीक है. कल जैसी चिंताजनक बातें थीं वैसी आज नहीं है.
डॉक्टरों का कहना है कि हालत में कुछ सुधार नहीं दिखा है, लेकिन स्थिति और बिगड़ी भी नहीं है. परिवार को उम्मीद है कि राजू फिर उठकर खड़े होंगे. इसीलिए हर तरफ राजू के समर्थक हों या परिवार वाले, सभी उनके लिए दुआ और प्रार्थना करने में लगे हैं. अन्नू अवस्थी ने कहा कि हमें इस बात की भी तकलीफ है 24 घंटे पहले राजू को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही थीं.
राजू श्रीवास्तव से मिलने वालों को रोकने के लिए लगाए गए बाउंसर, सामने आई ये वजह?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने मीडिया को ताकीद करते हुए कहा कि उनको ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे परिवार को बहुत तकलीफ होती है. राजू के लिए उल्टी-सीधी खबरें सामने आने से परिजनों को कष्ट हो रहा है और उन्हें बार-बार सफाई देनी पड़ रही है.
आपको बता दें कि 58 साल के राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गहन देखभाल इकाई में रखा गया है. अभिनेता की उसी दिन एंजियोप्लास्टी हुई थी जिस दिन उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.
राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा था कि उनके पति ‘‘एक योद्धा (फाइटर) हैं और वह हम सभी के बीच वापस लौटेंगे.’’ शिखा ने कहा कि उनके पति की हालत स्थिर है और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
शिखा ने आगे कहा था कि,
मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया अफवाह न फैलाएं. यह हमारे मनोबल को प्रभावित करता है. हमें नकारात्मक ऊर्जा नहीं चाहिए, हमें सकारात्मकता चाहिए. कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और वह जल्द ही वापस आ जाएंगे. डॉक्टर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और राजू जी उनका साथ दे रहे हैं, वह लड़ रहे हैं. इसलिए कृपया नकारात्मकता न फैलाएं.
शिखा श्रीवास्तव.
ADVERTISEMENT
कानपुर के अन्नू अवस्थी ने बताया राजू श्रीवास्तव का असल हाल, वीडियो जारी कर बताई पूरी कहानी
ADVERTISEMENT