बेहरम इंसान! कानपुर में युवक ने बेरहमी से की कुत्ते की हत्या, हुआ गिरफ्तार

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बेजुबान कुत्ते की पत्थर मारकर हत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि शनिवार को कानपुर के जुहू इलाके में जैकी नाम के एक युवक ने गली में सो रहे बेजुबान जानवर कुत्ते की बेरहमी से पत्थर मार कर हत्या कर दी.

बेजुबान जानवर को मारने का पूरी घटना गली में ही लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. सीसीटीवी वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि युवक, पत्थर से सो रहे कुत्ते के सर पर बेहरमी से वार करता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है.

पत्थर से बेजुबान जानवर की हत्या करने के बाद युवक बड़े आराम से घर के अंदर चला जाता है. युवक से जब पूछा गया कि तुमने कुत्ते को क्यों मारा जबकि वह कुछ कर भी नहीं रहा था तो युवक बस इतना कहा कि हां मैंने मारा. युवक के इस करनामे से मोहल्ले के लोग भी काफी आक्रोशित दिखें. वहीं पुलिस ने जूही थाने में आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. जैकी के खिलाफ धारा 429, 504, 506 आईपीसी व पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 (3) बी व 31 पंजीकृत किया गया है. इस मामले पर ज्वॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि शहर के आवारा कुत्तों और खतरनाक कुत्तों के खिलाफ नगर निगम और पुलिस मिलकर अभियान चला रहे हैं. लेकिन यह कहीं से उचित नहीं है कि एक बेजुबान जानवर को बेरहमी से मार दिया जाए. यह अपराध है इसीलिए आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है.

अमरोहा में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, जंगल में मिला था शव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT