कानपुर: चोरों को इंस्टाग्राम पर रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में चोरों को इंस्टाग्राम पर रील बनाना महंगा पड़ गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कानपुर में कुछ दिनों पहले एक ज्योतिषी के यहां लाखों की चोरी हुई थी. चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए थे और लाखों रुपये का माल उड़ा ले गए थे. सीसीटीवी कैमरे में जोधपुर तिजोरी खोलते हुए उसमें से कैश अपने बैग में भरते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित तरुण शर्मा ने थाने में तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था.

पीड़ित तरुण शर्मा, जो पेशे से ज्योत्षी है. उनका कहना है कि दो लड़के अपनी समस्या का निवारण करवाने के लिए लगातार चार-पांच दिन से मेरे पास आ रहे थे. यह कहकर कि उनके घर में माता-पिता का कलेश चल रहा है. एक दिन वह रात को 11:00 बजे मेरे पास आए. जब मैं उन्हें दिन में आने को कहा तो उन्होंने समस्या का हवाला देते हुए मुझपर दबाव बनाया तो मैंने उन्हें घर के अंदर आने दिया.

उन्होंने आगे बताया कि किसी बहाने से उन्होंने अपने बैग से कोल्ड ड्रिंक निकालकर मुझे पिलाई. इसके बाद मुझे कुछ नहीं याद रहाय. अगले दिन जब मैं सुबह उठा तो देखा 4 से 4:30 लाख रुपये, अंगूठियां मेरे घर से गायब थी जिसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस चोरों की तलाश में लगी थी, लेकिन उन तक पहुंच नहीं पा रही थी. ऐसे में चोरों ने कुछ ऐसा कर दिया कि पुलिस के पास उन तक पहुंचाने का जरिया मिल गया. दरअसल, चोरों ने एक होटल में बिस्तर पर चोरी के पैसों बिछाकर रील बनाई और इंस्टाग्राम पर डाल दी. इस रील में चोर हाथ में 500 के नोटों की गड्डी लेकर होटल के एक कमरे में मौज करते हुए दिख रहे हैं.

बाबू पुरवा के एसीपी संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से आरोपी 2 चोरों को पकड़ लिया. इसके बाद उनके पास से तकरीबन ₹200000 कैश और दो फोन भी बरामद किए गए. मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT