कानपुर: युवक की बेरहमी से होती रही पिटाई, तमाशा देखते रहे लोग, वीडियो हुआ वायरल
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तालिबानी सजा के नाम पर कुछ युवक एक युवक…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तालिबानी सजा के नाम पर कुछ युवक एक युवक को बेरहमी से पीटते रहे. युवक को बेल्टों से पीटा जा रहा था. हैरत की बात यह है कि वहां सैकड़ों लोग खड़े थे, लेकिन वह सिर्फ युवक की पिटाई देखते रहे. किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की.
बता दें कि वहां खड़े किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह वीडियो क्षेत्र और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
ये है मामला
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर थाने के पास का है. बताया जा रहा है कि यहां टेंपो चलाने वाले हर्ष नामक युवक का किसी बात को लेकर कुछ युवकों से विवाद हो गया था. इसके बाद वह युवक अपने दो साथियों सचिन और बबुआ को लेकर आया और हर्ष को मारना शुरू कर दिया.
पीड़ित को आरोपी युवक लगातार मारते रहें, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. अब पुलिस ने पीड़ित युवक हर्ष की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी युवक सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
रक्षक ही बने भक्षक! कानपुर में पुलिस वाले ही STF के नाम पर व्यापारियों से करते थे वसूली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT