कानपुर: सौतेले बेटे ने 32 दिन बाद कब्र से निकलवाया मां का शव, मामा पर लगाया हत्या का आरोप
वैसे तो माना जाता है कि सौतेली मां सौतेली बेटे का रिश्ता कभी अच्छा नहीं होता लेकिन कानपुर में इससे उलट नजारा देखने को मिला…
ADVERTISEMENT
वैसे तो माना जाता है कि सौतेली मां सौतेली बेटे का रिश्ता कभी अच्छा नहीं होता लेकिन कानपुर में इससे उलट नजारा देखने को मिला है. जहां एक सौतेले बेटे ने अपनी सौतेली मां की मौत की जांच के लिए 32 दिन बाद उसके शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. बेटे ने मामा पर संपत्ति के लिए अपनी सौतेली मां की हत्या करने का आरोप लगाया है. बेटे ने इस मामले में FIR भी दर्ज कराई है.
बता दें कि कानपुर के प्रेम नगर निवासी एक युवक ने अपने मामा पर सौतेली मां की हत्या करने का आरोप लगाया. आरोप है कि प्रॉपर्टी हड़पने के लिए मामा ने ऐसा किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. डीएम की अनुमति के बाद शव को 32 दिन बाद गुरुवार को कब्र से निकाला गया है.
जानकारी के मुताबिक कानपुर के प्रेम नगर के रहने वाले जियाउद्दीन ने अपनी दूसरी शादी बिल्हौर की रहने वाली कमर जहां से की थी. कमर जहां की 25 सितंबर को मौत हो गई थी. उस समय वह अपने भाई शहजादे के साथ बिल्हौर में थी. कमर जहां का जनाजा को कब्रिस्तान में दफना दिया था. कुछ दिनों बाद कमर जहां के सौतेले बेटे शाह फैज अंसारी को पता चला की सौतेली मां के मरने से पहले उसके सौतेले मामा शहजादे ने उनका एक जॉइंट खाता गुपचुप तरीके से खुलवाया था. उसके बाद उन्होंने सौतेली मां की नाम एक जमीन 19 लाख में चुपचाप बेचकर पैसा ट्रांसफर कराया था.इस बात की जानकारी उन्होंने किसी को नहीं दी थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बेटे ने आरोप लगाया कि उनकी सौतेली मां के भाइयों ने जमीन हड़पने के लिए साजिश के तहत उनकी हत्या करवा दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर वादी शाह फैज अंसारी की तहरीर पर उनके मामा शहजादे और मामी के खिलाफ 10 अक्टूबर 2022 को हत्या की एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने डीएम से परमिशन लेकर गुरुवार को 32 दिन बाद कमर जहां की बॉडी दोबारा कब्रिस्तान से निकलवाई और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं इस मामले पर एसीपी निशांत शर्मा ने बताया कि कमर जहां की मौत में कुछ सबूत मिले थे, उसके आधार पर उनके बेटे फैज की तरफ से चमनगंज थाने में FIR दर्ज की गई है. डीएम से परमिशन लेकर गुरूवार को शव को क्रब से निकलाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
रामपुर: क्या आजम खान की चली जाएगी विधायकी? ‘भड़काऊ भाषण’ देने के मामले में आज आएगा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT