कानपुर: जलभराव का कहर! अंडर ब्रिज में भरे पानी में डूब कर डिलीवरी बॉय की मौत

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पिछले 2 दिनों की बारिश ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी है. 2 दिनों की बारिश में शहर का कुछ ऐसा हाल हुआ कि रोड में जलभराव के चलते कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं और नाले ओवर फ्लो होने लगे हैं. जलभराव का जूही इलाके में ऐसा कहर देखने को मिला कि अंडर ब्रिज में भरे पानी में डूब कर एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई.

यह कोई पहली बार नहीं है कि जूही पुल पर जलभराव के चलते किसी की मौत हुई हो. पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है, लेकिन प्रशासन की नींद अभी तक नहीं खुली है.

पुलिस के अनुसार, 21 जून को भारी बारिश के चलते जूही पुल के नीचे जलभराव हो गया. सुबह जब पानी का स्तर नीचे घटा, तो दो लोगों ने वहां पर एक युवक की लाश पड़ी देखी. जिसकी पहचान 28 वर्षीय चरण सिंह के नाम से हुई और वह जोमैटो कंपनी में डिलीवरी का काम करता था. यही नहीं, पुल के नीचे दो गाड़ियां भी डूब गईं और गाड़ी के मालिकों ने बाहर कूद कर अपनी जान बचाई. सुबह गाड़ियों को भी क्रेन की मदद से बाहर खींचा गया.

इस मामले में जब यूपीतक ने नगर आयुक्त से बात करना चाही तो कई बार फोन करने के बाद भी उनसे बात नहीं हो पाई.

जूही खलवा अंडरपास में बारिश में पानी भर जाता है. इसे रोकने के लिए दो करोड़ की लागत से संपवेल बनवाया गया था. यहां पर जलकल और नगर निगम से कर्मचारी और दो जेई भी तैनात किए गए थे, लेकिन आज तक संपवेल का इस्तेमाल नहीं हो सका है. इसी के चलते हर साल हादसे में लोगों की मौत होती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT