कानपुर: रोशनदार की ग्रिल तोड़कर बाल गृह से भागे दो किशोर, एक मिला तो बोला- घूमने का मन था
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कानपुर के राजकीय बाल गृह के दो किशोर फरार हो…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कानपुर के राजकीय बाल गृह के दो किशोर फरार हो गए. देर रात किशोरों की गिनती की गई तब मामले का खुलासा हुआ. मामले सामने आते ही बाल गृह में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने फौरन मामले की सूचना कल्याणपुर थाने में दी.
जानकारी के अनुसार कल्याणपुर स्थित राजकीय बाल गृह में 39 किशोर है. जहां पर एक किशोर कानपुर देहात और दूसरा फर्रुखाबाद से भी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, जब देर रात किशोरों की गिनती हुई तो उसमें 2 किशोर कम मिले, जिसके बाद दोनों की छानबीन शुरू की गई.
रोशनदान की ग्रिल को तोड़कर भागे
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, देर शाम खेलकूद के दौरान फतेहगढ़ निवासी 16 वर्षीय किशोर और कानपुर देहात निवासी 15 वर्षीय किशोर शौचालय में लगे रोशनदार की ग्रिल को तोड़कर भाग निकले. कर्मचारियों ने जब किशोरों की गिनती कि तो दो किशोर कम मिले.
इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. इस पर होमगार्ड और पुलिसकर्मियों ने काफी खोजबीन की, लेकिन किशोरों का पता नहीं चला. शौचालय का रोशनदान टूटा होने पर उनके भागने का पता चला. इस पर प्रभारी अधीक्षक ने कल्याणपुर थाने में तहरीर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कल्याणपुर के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम राजकीय बाल गृह से फरार हुए किशोरों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि कल्याणपुर के बिठूर रोड स्थित राजकीय बालगृह बालक में वर्तमान में 40 किशोर हैं.
ADVERTISEMENT
घूमने का मन कर रहा था
इस मामले में एक किशोर को बरामद कर लिया गया है. तो वहीं दूसरा अभी भी लापता है. पुलिस ने जब बरामद किशोर से पूछताछ की तो किशोर ने बताया कि वह घूमने फिरने के लिए बाल गृह से भागे थे. अंदर उनका मन नहीं लग रहा था.
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया, “ कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बने राजकीय बालगृह बालक से 2 किशोरों के भागने का मामला प्रकाश में आया था, जिसके बाद कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई थी. जांच की जा रही है.”
कानपुर: क्या बंद कमरे में दरोगा ने महिला के साथ की जबरदस्ती? जानें वायरल वीडियो का सच
ADVERTISEMENT