कानपुर में घर के बाहर दिख रहीं अजीब लाल बोतलें! यहां ये कैसा टोटका कर रही हैं महिलाएं

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक अजीब तरह का टोटका देखा जा रहा है, जिसमें मोहल्ले की महिलाएं अपने घरों के बाहर बोतलों में लाल रंग भरकर सजा रही हैं. उनको यह भ्रम हो गया है कि इस तरह के बोतल में लाल रंग रखने से कुत्ते और गाये उनके घर के बाहर गंदगी नहीं करेंगे. हैरानी की बात ये है कि ना तो इसका कोई वैज्ञानिक आधार है और ना ही किसी डॉक्टर ने और ना ही किसी वैज्ञानिक ने कुछ बताया है.

कानपुर के दर्जनों मोहल्लों में इस तरह की प्रक्रिया देखी जा रही है. हमने शहर के मस्वानपुर रावतपुर कल्याणपुर इलाके में सैकड़ों घरों के बाहर इस तरह की लाल रंग से रखी हुई बोतलों को रखे हुए देखा.

कानपुर के कर्नलगंज इलाके में भी शहर के बीचोबीच कुल्लू में इस तरह की रंगों से भरी हुई बोतलें रखी हुई हैं. ये बोतलें एक दो नहीं होती हैं, बल्कि घर के दीवाल के सहारे जहां तक घर की सीमा होती है उसके किनारे किनारे यह बोतले रखी गई हैं. इनमें लाल गुलाबी रंग को बोतल में भरा गया है. ऐसा नजारा शहर के इन मोहल्ले में अच्छे पढ़े-लिखे घरों के बाहर भी देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले में हमने जब मस्वानपुर में रहने वाले सिराज से पूछा तो उनका कहना है कि हमारे घर की महिलाओं को किसी ने बताया था कि घर के बाहर लाल रंग भर के रख दो तो जो कुत्ता और गाय घूमते हुए आएंगे. वहां गोबर करेंगे ना गंदगी फैल आएंगे.

हालांकि, इस दौरान कई कुत्ते भी वहां घूमते मिले, लेकिन लोगों की धारणा इस टोटके में कैसे लगी. इसका कोई कहने बताने वाला नहीं दिखा. देश की स्मार्ट सिटी में गिने जाने वाले कानपुर में इस तरह की टोटके वाली हकीकत देख कर लोगों की सोच पर भले अफसोस होता हो, लेकिन यह भी सच्चाई है कि जहां-जहां तक यह बोतल रखी थी वहां गाय के गोबर और कुत्ते की गंदगी कम ही देखने को मिली.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT